सतत प्रयास के चलते वंदे भारत को मिला शेगांव में स्टॉपेज

सांसद डॉ. बोंडे ने जनता के विश्वास की बताई जीत

अमरावती/दि.8 – आगामी 10 अगस्त से शुरु होने जा रही नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन को शेगांव रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज मंजूर होने पर हर्ष जताते हुए भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, क्षेत्र की जनभावना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस ट्रेन को शेगांव रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज मिलने हेतु सतत प्रयास जारी रखे थे. साथ ही कल 7 अगस्त को ही इस संदर्भ में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को निवेदन सौंपते हुए इस ट्रेन को शेगांव रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिए जाने की मांग की थी. इस मांग के मंजूर होते ही जनभावना की जीत हुई है.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में सांसद अनिल बोंडे ने कहा कि, नागपुर से पुणे के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरु होने के चलते विदर्भ क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. इस ट्रेन को अमरावती के बडनेरा रेलवे स्टेशन पर पहले ही स्टॉपेज मंजूर किया गया है. वहीं इस ट्रेन को लाखों भाविकों का श्रद्धास्थान रहनेवाले शेगांव में इस ट्रेन को स्टॉपेज दिलाए जाने का प्रयास किया जा रहा था. चूंकि शेगांव यह संत गजानन महाराज का तीर्थक्षेत्र है. जहां पर देशभर से हजारों-लाखों भाविक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस को शेगांव रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिए जाने के चलते शेगांव आनेवाले श्रद्धालुओं को काफी बडी राहत व सुविधा मिलेगी. साथ ही क्षेत्र के व्यापारियों व नागरिकों को भी इसका फायदा होगा. इसके साथ ही सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने नागपुर से पुणे के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाने और इस ट्रेन को बडनेरा सहित संत नगरी शेगांव में स्टॉपेज दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति आभार ज्ञापित किया है.

Back to top button