ट्रक- बाईक भिडंत में पिता- पुत्र की मौत
रिसोड- वाशिम मार्ग पर वनोजा फाटा की घटना

रिसोड /दि. 20 – रिसोड-वाशिम मार्ग के वनोजा फाटा के पास 19 अगस्त की रात 8.15 बजे के दौरान हुई दुर्घटना में पिता- पुत्र की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई. पीछे से आनेवाली दुपहिया सामने खडे ट्रक के साथ भीड जाने से यह भीषण दुर्घटना हुई. मृतक पिता- पुत्र का नाम शेख परवेज (56) और शेख आकीब (24) है. वे वाशिम शहर के रहनेवाले है.
जानकारी के मुताबिक वाशिम निवासी शेख परवेज और उसका बेटा शेख आकीब दोनों 19 अगस्त को रिसोड से रात 8 बजे के दौरान एमएच 03/ बीआर 0514 क्रमांक की दुपहिया से वाशिम जा रहे थे. रिसोड- वाशिम मार्ग के वनोजा फाटा के पास सामने खडे ट्रक के साथ दुपहिया रात के अंधेरे में भीड गई. इस दुर्घटना में दोनों पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.





