उस नराधम को सरेआम दें फांसी

मामला बच्ची से रेप और मर्डर का

* युवा स्वाभिमान और भगत सिंह संगठन भी पहुंचा कलेक्ट्रेट
अमरावती/ दि. 20 – नाशिक जिले के डोंगराले में हुई बच्ची से रेप और मर्डर की भयानक घटना ने समाज मन को हिलाकर रखा है. अमरावती में भी अनेक सामाजिक संगठनों और दलों ने घटना की कडे शब्दों में निंदा कर आरोपी को सरेआम फांसी देने की मांग कर तत्काल इंसाफ की भी मांग बुलंद की है. आज युवा स्वाभिमान पार्टी तथा शहीद भगत सिंह सामाजिक संगठन ने जिलाधिकारी कार्यालय जाकर दो अलग- अलग निवेदन दिए. युवा स्वाभिमान की महिला पदाधिकारी बडे प्रमाण में उपरोक्त घटना का निषेध करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची थी.
उनमें विदर्भ अध्यक्ष ज्योति सैरिसे, जिलाध्यक्ष सोनाली नवले, शहराध्यक्ष अर्चना तालन, सुमति ढोके, वंदना जामनेकर, लता अंबुलकर, अर्चना खासबागे सहित बडी संख्या में महिलाओं का समावेश रहा. शहीद भगतसिंह संगठन ने अध्यक्ष गणेश मारोडकर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम निवेदन देकर 8 दिनों में ही कोर्ट का फैसला आने संबंधी कानून का प्रावधान करने की मांग की. उनके संग दीपक लोखंडे, सूरज चढार, आशीष ढोले, वंदना शिरभाते, रितु लोखंडे, कांचन ठाकुर, विजय राठोड, रूपेश खंडारे, रितेश पुरी, राजा साहू, अंकुश तलकित, मोहन सदाफले, उमा आमले, आशा इंगले, जय कपिले, राहुल गाखरे, आदित्य आमले, अजय ताथोड सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button