रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य जी का पादुका दर्शन समारोह 12 को

अमरावती /दि.5 – जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान के अंधश्रद्धा निर्मूलन उपक्रम अंतर्गत अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज जगद्गुरु रामानंदाचार्य दक्षिण पीठ नाणीजधाम की पादुका दर्शन समारोह का आयोजन शुक्रवार 12 दिसंबर को महाराजा अग्रसेन भवन, परतवाडा-अंजनगांव रोड पर अचलपुर, अमरावती में सुबह 9 बजे आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी पीठ प्रमुख कुंडलराज वायभासे, सुरेश मोरे, प्रसिद्धी प्रमुख अमर इधोल तथा निरीक्षक विनायक सवाई, मनोज देशमुख, जिला प्रसिद्धी प्रमुख श्रेया डिके ने दी है. कार्यक्रम के लिए भाविक भक्त 12 दिसंबर को रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य जी के पादुका के गुरुपूजन करने के लिए तथा उपासक दिक्षा लेने के लिए परतवाडा में उपस्थित रहे, ऐसा आवाहन भी किया गया है.





