युवती का निर्वस्त्र वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नांदगांव पेठ के युवक पर मामला दर्ज

* मामा के पास पहुंची पीडिता
अमरावती/दि.12 – एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती को प्रेम जाल में फंसाकर और उसे डरा धमकाकर उसका नग्न वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने का मामला नांदगांव पेठ में सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 10 जनवरी को पोक्सो समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार, नांदगांव पेठ इलाके की 17 वर्षीय पीड़िता और वहीं के राम मंदिर परिसर निवासी आरोपी ओम शेंद्रेकर (19) एक-दूसरे को कुछ समय से जानते थे. वे पिछले एक महीने से व्हाट्सएप पर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता से कहा कि वह उसे पसंद करता है. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को बदनाम करने की धमकी दी और उसे नग्न वीडियो भेजने के लिए राजी किया. 19 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे पीड़िता ने आरोपी को वीडियो भेज दिया. आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर फैला दिया, जिससे पीड़िता की काफी बदनामी हुई.
* ऐसे हुआ खुलासा
यह वीडियो पीड़िता के मामा के व्हाट्सएप पर आया था. उन्होंने तुरंत पीड़िता के घर जाकर उसकी मां को इस बारे में बताया. परिवार के सदस्यों द्वारा पूछे जाने पर पीड़िता ने घटना का ब्योरा दिया. उसने बताया कि उसने डर के मारे यह वीडियो भेजा था. पीड़िता की शिकायत के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने आरोपी ओम शेंद्रेकर के खिलाफ छेड़छाड़, पोक्सो, धमकी और आईटीएक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप शहाणे मामले की आगे की जांच कर रहे हैं.





