एड. खालिद अली के पक्ष में लामबंद हुआ वकील संघ
आरोपियों की ओर से केस नहीं लडेगा कोई भी वकील
को भी ज्ञापन सौंपने का लिया गया निर्णय
अमरावती/दि.19 – दो दिन पूर्व स्थानीय धरमकाटे के पीछे अराफात कालोनी स्थित प्लॉट पर रहने वाले अतिक्रमण को हटाने के मुद्दे को लेकर शहर के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. खालिद अली व उनके पडौसी हामीद रेतीवाला के बीच जमकर हाथापायी हुई थी. जिसे लेकर दोनों पक्षों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज किये थे. एक वकील के साथ हुई मारपीट की इस घटना का जिला वकील संघ के सदस्यों ने पुलिस थाने पहुंचकर निषेध जताया था. वहीं अब जिला वकील संघ के सदस्यों ने एक बैठक हुऐ खुद को पूरी तरह से एड. खालिद अली के पक्ष में बताया है. साथ ही इस निर्णय भी लिया गया कि, एड. खालिद अली पर हमला करने वाले आरोपियों की केस जिला वकील संघ का कोई भी सदस्य वकील नहीं लडेगा.
इस संदर्भ में चर्चा एवं विचार विमर्श हेतु आज जिलास वकील संघों के पदाधिकारी व सदस्यों की एक बैठक हुई. जिसके वकील संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस घटनाक्रम को लेकर अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि, इसकी शिकायत लोकसभा चुनाव हेतु अमरावती में मौजूद निर्वाचन विभाग के निरीक्षक सहित पुलिस महानिरीक्षक से भी की जानी चाहिए. इसके साथ ही जिला वकील संघ के पदाधिकारियों ने यह भी तय किया कि, एड. खालिद अली जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ जब पुलिस द्वारा स्थानीय अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाएगी, तो उस समय किसी भी वकील द्वारा आरोपियों का केस लडने के लिए वकालत नामक स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस जरिए सभी वकील अपनी एकजूटता का परिचय देंगे.