* कलेक्टर कटियार द्बारा जानकारी
अमरावती/ दि. 25 – जिलाधीश और चुनाव निर्णय अधिकारी ने आचार संहिता भंग और चुनाव प्रचार दौरान कानून उल्लंघन के प्रकरणों की जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 9 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई है. दिन में अमरावती और तिवसा के तीन-तीन तथा दर्यापुर के दो एवं बडनेरा विधानसभा क्षेत्र का एक प्रकरण शामिल है. मेलघाट, अचलपुर में ऐसा कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया. उल्लेखनीय है कि प्रचार दौरान प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार के बारे में अनाप-शनाप कहना और गलत प्रचार करना सहित विविध प्रकरण में एफआईआर दर्ज होती हैं.
* 361 शिकायतें, 310 का निपटारा
कलेक्टर ने बताया कि आचार संहिता भंग के सर्वाधिक 138 शिकायतें अचलपुर में मिली. कुल 361 शिकायतें मिलने पर 310 का निपटारा कर दिया गया. उनमें भी 225 प्रकरणों का निपटारा 100 मिनट के अंदर किया गया. प्रमाणिकता का पैमाना 73 प्रतिशत रहा.