अमरावतीमहाराष्ट्र

सिलेंडर के विस्फोट में चार घर जलकर राख

गांधी आश्रम परिसर की घटना

* विधायक रवि राणा की घटनास्थल पर भेंट
* शासन से सहायता दिलवाने का आश्वासन
अमरावती/दि. 9– स्थानीय खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के प्रभाग क्रमांक 17 गडगडेश्वर के गांधी आश्रम परिसर के एक मकान में सिलेंडर का विस्फोट होने से चार मकान इस आग की चपेट में आ गए. इस घटना में चारों परिवार के घर का साहित्य जलकर राख हो गया. इस घटना में लाखो रुपए का नुकसान हो गया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. क्षेत्र के नागरिक और दमकल कर्मियों के अथक प्रयासो से इस आग को काबू में किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक रवि राणा भी घटनास्थल आ पहुंचे. उन्होंने तहसीलदार और पटवारी को तत्काल पंचनामा कर शासन की तरफ से आर्थिक सहायता करने के निर्देश दिए है. साथ ही नुकसानग्रस्त चारों परिवार को पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल के जरिए सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया है.
जानकारी के मुताबिक गांधी आश्रम परिसर में रोशनी सागर चांदेकर का मकान है. उसके घर में नागोराव दिहाडे, नगर मसराम, रामकृष्ण फुले परिवार किराए से रहते है. शुक्रवार की शाम 7.30 बजे के दौरान अचानक दिहाडे दम्पति के घर में सिलेंडर का विस्फोट हो गया. भाग्यवश उस समय घर में कोई भी सदस्य नहीं था. इसके अलावा दो परिवार बाहर गए हुए थे और अन्य परिवार घर के बाहर बैठे हुए थे. अचानक हुए विस्फोट के कारण परिसर में खलबली मच गई. परिसर के नागरिक तत्काल दिहाडे परिवार के घर की तरफ दौड पडे और आसपास के मकानो के सिलेंडर बाहर निकालकर आग को काबू में करने का प्रयास शुरु किया. इस दौरान कुछ लोगो ने घटना की जानकारी खोलापुरी गेट पुलिस और अग्निशमन दल को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल आ पहुंचे. अथक प्रयासो के बाद इस आग को काबू में किया गया. इस घटना में दिहाडे परिवार के घर में बचत समूह के रखे 14 हजार रुपए और चारो परिवार का घर का साहित्य जलकर राख हो गया. इस अवसर पर परिसर के विनोद चव्हाण, दीपक क्षीरसागर, संतोष धानोरकर, शुभम राऊत, सागर लोखंडे, अंकूश चव्हाण, आशीष तायडे, सूरज डोंगरे, नीतेश पवार, कैलास अंभोरे सहित अनेको ने आग को नियंत्रित करने के लिए अथक परिश्रम किया. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक रवि राणा घटनास्थल आ पहुंचे और उन्होंने संबंधित परिवार को सांत्वना देते हुए शासन की तरफ से आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button