अमरावतीमहाराष्ट्र

अवैध शराब की यातायात करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

तलेगांव पुलिस की कार्रवाई

* 10 लाख रुपए का माल जब्त
धामणगांव रेलवे/दि.24– अवैध तरीके से शराब की यातायात करने वाले एक आरोपी को तलेगांव पुलिस ने कल गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में आरोपी से 10 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त किया गया.

पुलिस सूत्रों ने दी जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को एक व्यक्ति अवैध तरीके से शराब बिक्री करने संबंध में गुप्त जानकारी पुलिस को मिली थी. जानकारी के आधार पर तलेगांव पुलिस ने सातेफल से घुईखेड की ओर जाने वाले मार्ग पर समृद्धि महामार्ग के पुल के नीचे जाल बिछाया, और कार में अवैध तरीके से शराब ले जा रहे युवक को हिरासत में लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम ऋषभ आनंदराव निरवानकर (24, आमला विश्वेश्वर, चांदूर रेल्वे) है. इस कार्रवाई दौरान पुलिस ने 25 पेटी देशी शराब, एमएच-48 एके 5005 नंबर की कार ऐसा कुल 10 लाख 25 हजार का माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी आशिष कांबले के मार्गदर्शन में एपीआई रामेश्वर धोंडगे, एचसी विजयसिंह बघेल, विनोद राठोड, श्याम गावंडे, सचिन गायधने, पीसी संदेश चव्हाण, गौतम गवली ने की.

Related Articles

Back to top button