उध्दव ठाकरे की उपस्थिती में नितीन कदम ने बलवंत वानखडे को दिया समर्थन
बलवंत वानखेडे के समर्थन में अब नितीन कदम मैदान में
* संकल्प किसान संगठन के सैकडो कार्यकर्ता की उपस्थिती
अमरावती/दि.22- आज संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में हुए सभा में शिवसेना (उबाठा) उध्दव ठाकरे की उपस्थिती में संकल्प शेतकरी संगठन अध्यक्ष नितीन कदम व उनके सैकडों कार्यकर्ताओं ने महाविकास आघाडी के कॉग्रेसी उम्मीदवार बलवंत वानखडे को बिना शर्त अपना समर्थन दिया है. इस समय संकल्प शेतकरी संगठन कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. उध्दव ठाकरे ने भी नितीन कदम की इस समय प्रशंसा की.
विगत कई वर्षो से बडनेरा विधानसभा में नितीन कदम के नेतृत्व में संकल्प शेतकरी संगठन यह किसानो, खेत मजदुरों, वंचित, शोषित, महिला, विद्यार्थी, दिव्यांग व समाज के प्रत्येक घटकों के लिए सतत कार्य कर रहे है. विगत कुछ महिने पूर्व बलवंत वानखडे के प्रचारार्थ नितीन कदम व उनके सहयोगियों ने बडनेरा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में अथक प्रयास कर रहे है. अमरावती लोकसभा चुनाव क्षेत्र में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे के प्रचारार्थ आज सोमवार को महाविकास आघाडी के दिग्गज नेताओं की सांस्कृतिक भवन में सभा हुई. राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरदचंद्र पवार, शिवसेना पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे, कॉग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक ने आज सभा को संबोधित किया. महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे को अमरावती लोकसभा चुनाव क्षेत्र से उम्मीदवारी मिलने के चलते सभी में खुशी है. इसी के चलते संकल्प संगठन के संस्थापक अध्यक्ष नितीन कदम ने बलवंत वानखडे को आज उध्दव ठाकरे की उपस्थिती में अपना समर्थन घोषित करते हुए वानखडे के प्रचार हेतु मैदान में कुद गए है. इस समय नितीन कदम, भातकुली शहर अध्यक्ष प्रफुल्ल महल्ले, भातकूली तहसील प्रमुख परेश मोहोड, दिपक भोपासे, उमेश मानकर, बाबा पाटील, वासुदेव मेश्राम, प्रकाश गोरटे, प्रल्हाद सरोदे, असोले, गजानन सवाई, सुभाष बांते, सतीश वानखडे, हर्षल धागडे, गणेश बांबल, पुरुषोत्तम खोब्रागडे, किसन खेडकर, शंकर वाघमारे, सतीश वानखडे, हर्षल डोंगरे, शेख लतिफ, अशोक मिसाल, सुभाष सवाई, सुधीर देशमुख, नानासाहेब पाटील, विश्वासराव पाटील, विनोद अघम, गणेश काले, जयंत पवार, राजु चूनकिकर, शुभम बोरा, सोपान भटकर, ज्ञानेश्वर गाडे, आकाश मानकर, ज्ञानेश्वर पंचबुध्दे, हर्षल आदि सहित सैकडों कार्यकर्ता प्रमुखता से उपस्थित थे.