अमरावती

डॉ. गजानन केतकर को आचार्य पदवी बहाल

अमरावती/दि.8 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ का 37 वां दीक्षांत समारोह हाल ही में हुआ. इस दीक्षांत समारोह में डॉ.गजानन केतकर को आचार्य पदवी से सम्मानित किया गया है. उन्होंने संगीत विभाग में के.एल. सहगल व्दारा गाये हुए शास्त्रीय संगीत पर आधारित चुनिंदा हिंदी फिल्म गीतों का स्वर, लय, तत्वों के अनुसार किया हुआ विचार एक अभ्यास इस विषय पर शोध प्रबंध पेश किया.
उन्हें डॉ.मिनल ठाकरे का मार्गदर्शन मिला है. आचार्य पदवी प्राप्त्ा करने पर डॉ.गजानन केतकर का महंत वैद्यराज बाबा वाठोडा शुक्लेश्वर, शिवाजी कला, वाणिज्य महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.स्मीता देशमुख, सुरमणी, कमलताई भोंडे, डॉ.स्नेहासिस दास, संजय खोडके, एड. किशोर शेलके, अविनाश मार्डीकर, डॉ.नयना दापुरकर, प्रा.मुकुल भोंंडे, एड.अरुण ठाकरे, डॉ.जयश्री वैष्णव, डॉ.शोभा रोकडे, अदिती गुडधे, श्रीधर जोशी, श्रीनिवास मोहोड, संजय शेलके, डॉ.नेत्रा तेल्हारकर, प्रा.सोनाली आसरकर, डॉ.पंकज वसाडकर, मुकुंद सराफ, अरविंद हंबर्डे, डॉ.सुधीर मोहोड, डॉ.पूर्णिमा दिवसे, डॉ.मुक्ता महल्ले, प्रसाद पांडे, स्वप्नील सरदेशमुख, समीर जगताप, संध्या वानखडे, मनीषा कान्नव आदि ने अभिनंदन किया. डॉ.केतकर फिलहाल श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय में कार्यरत है.

Back to top button