बैंक अधिकारी की सडक दुर्घटना में मृत्यु

रिसोड/ दि. 8- देगलूर में आयडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष विजय देशमुख (28) का हथगांव- देगलूर रोड पर सडक हादसे में निधन हो गया. वे लिंगा कोतवाल के पूर्व उपसभापति स्व. विजयराव देशमुख के पुत्र थे. हदगांव- देगलूर बाइक से अपडाउन करते थे.
गत 5 जुलाई को बैंक का कामकाज निपटाकर घर लौट रहे थे. रात 8 बजे के दौरान उक्त मार्ग पर अज्ञात ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. आशीष देशमुख की मौके पर ही मौत हो गई. 6 जुलाई को पोस्टमार्टम पश्चात पैतृक गांव दिंगा कोतवाल में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके पीछे परिवार में मां, दो बहने, चाचा-चाची, चचेरे भाई पवन आदि हैं. वे मंडी समिति के संचालक भैया साहब देशमुख और आयएमए के पूर्व अध्यक्ष अरूण देशमुख के भतीजे थे.

Back to top button