चुनाव आयोग की मनपा आयुक्तों के संग वीसी

क्या 15 दिसं. को घोषित हो जाएंगे अमरावती महापालिका चुनाव!

* वोटर लिस्ट की शिकायतों का तेजी से निराकरण
* सभी दलों के इच्छुक की बढी धुक-धुक
* नागपुर, चंद्रपुर छोड अन्य मनपा में चुनाव तैयारियां तेज
अमरावती/मुंबई/दि.4 – राज्य चुनाव आयोग ने नागपुर और चंद्रपुर छोडकर शेष 27 महापालिका के तीन वर्षों से प्रलंबित आम चुनाव लेने की तैयारी तेज कर दी है. इसी कडी में आज दोपहर बाद राज्य आयोग प्रदेश की सभी मनपा के आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फरंस कर उनकी तैयारियों का जायजा लेने के संग उन्हें आगामी कार्यक्रमों के विषय में सूचित-निर्देशित कर रहा है. इस बीच चर्चा और सूत्रों के मुताबिक अधिक संभावना है कि, विधान मंडल का नागपुर शीत सत्र समाप्त होते ही 14 से 20 दिसंबर दौरान महापालिका चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो सकता है. इस वजह से चुनाव लडने के इच्छुकों की धडकनें तेज हो गई है. वहीं चुनाव विभाग के अफसरान की भागादौडी बढ गई है.
* नागपुर-चंद्रपुर में नए आरक्षण ड्रॉ
महापालिका सदनों में आरक्षण व्यवस्था 50 प्रतिशत से अधिक न होने का नियम रहने से नागपुर और चंद्रपुर में नए सिरे से आरक्षण लॉटरी निकाली जा रही है. दोनों ही मनपा में आरक्षण की मर्यादा काफी बढ गई थी. ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय के इस संबंध में दिए गए निर्देशों और ताकीद के कारण ड्रॉ की कवायद दोबारा करनी पड रही है. उधर राज्य आयोग शेष 27 मनपा के आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित करने को आतुर बताया जा रहा है. कोर्ट के निर्देशों पर नागपुर, चंद्रपुर में आरक्षण मर्यादा 50 प्रतिशत तक लाई जा रही है.
* अमरावती मनपा की बडी तैयारी
अमरावती महापालिका की बात करें, तो वोटर लिस्ट पर प्राप्त 850 से अधिक शिकायत, आक्षेप का निपटारा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के निर्देश व देखरेख में तेजी से किया जा रहा है. चुनाव निरीक्षक वोटर लिस्ट अपडेट करने में जुटे हैं. 12 दिसंबर तक वोटर लिस्ट अपडेट कर प्रभागनिहाय घोषणा करना आयोग के कार्यक्रम में शामिल है. इससे भी शीघ्र मनपा चुनाव की संभावना बढ गई है. आज के वीडियो कॉन्फरंस में आयोग प्रारुप मतदाता सूची और चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रहा हैैं, ऐसी जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी है.
* शीत सत्र होते ही ऐलान?
सूत्रों ने बताया कि, राज्य आयोग ने 2 मनपा छोडकर शेष के इलेक्शन तारीखों की घोषणा का पक्का मन बना लिया है. इसके लिए नागपुर अधिवेशन पूर्ण होते ही आयोग 14 से 20 दिसंबर दौरान कभी भी महापालिका चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है, इस प्रकार की संभावना अधिकारी भी निजी बातचीत में व्यक्त कर रहे हैं. राजधानी मुंबई से लेकर अमरावती, अकोला तक यही चर्चा सुनने मिल रही है. जिससे महापालिका में हलचलें तेज हो गई है.

Back to top button