अपने ‘सिंदूर’ को न्याय दिलाने महादेव मुंडे की पत्नी ने गटका जहर

18 माह पहले महादेव मुंडे की हुई थी हत्या, अब तक आरोपी पकड से बाहर

बीड/दि.16 – 18 माह पहले बीड जिले में महादेव मुंडे की हत्या हुई थी और इस हत्याकांड को अंजाम देनेवाले आरोपी अब तक पकडे नहीं जा सके है. इससे संतप्त होकर महादेव मुंडे की पत्नी ज्ञानेश्वरी मुंडे ने विष प्राशन करते हुए अपनी जान देने का प्रयास किया. यह बात ध्यान में आते ही माधुरी मुंडे को बीड के जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जिन्हें फिलहाल इमर्जन्सी वॉर्ड में रखा गया है और उन्हें जल्द ही अतिदक्षता विभाग में शिफ्ट किया जा सकता है. समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, जिस बोतल से ज्ञानेश्वरी मुंडे ने जहर गटका, उस बोतल में कौनसा द्रव्य भरा हुआ था.
बता दें कि, परली शहर के ख्यातनाम व्यापारी महादेव मुंडे की 18 माह पहले परली शहर में निर्ममतापूर्वक हत्या की गई थी. लेकिन 18 माह बीत जाने के बावजूद इस हत्याकांड में शामिल आरोपी अब तक पकडे नहीं गए. जबकि इस दौरान महादेव मुंडे की पत्नी व परिजनों ने कई बार पुलिस अधिकारियों से मिलकर आरोपियों को पकडने व आवश्यक कार्रवाई करने की मांग उठाई थी. लेकिन इसके बावजूद जांच के आगे नहीं बढने से संतप्त होकर आज मुंडे परिवार के सदस्यों ने आक्रामक भूमिका अपनाते हुए आत्मदाह करने का प्रयास किया. इसकी ओर ध्यान जाते ही पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर ज्वलनशील पदार्थ को अपने कब्जे में लिया और मुंडे परिवार के सदस्यों की जिला पुलिस अधीक्षक से भेंट करवाई. जिनके सामने ज्ञानेश्वरी मुंडे ने ‘मेरे सिंदूर को न्याय दो’ ऐसी आर्त गुहार लगाई. इस समय पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि, इस मामले की जांच सीआईडी के जरिए की जाएगी. जिसके बाद ज्ञानेश्वरी मुंडे ने एसपी के कक्ष से बाहर आकर मीडिया के साथ संवाद साधा और वे अपने वाहन में जाकर बैठी. अपने वाहन में बैठने के बाद ही ज्ञानेश्वरी मुंडे द्वारा जहर गटक लिए जाने की जानकारी सामने आई, जिसके बाद उन्हें बेसुध अवस्था में इलाज हेतु अस्पताल लेजाकर भर्ती कराया गया. वहीं इस घटना के चलते परली शहर सहित बीड जिले में अच्छी-खासी सनसनी मची हुई है.

Back to top button