अन्यमहाराष्ट्र

बाप एक नंबरी, बेटा दस नंबरी

मुख्यमंत्री शिंदे का उध्दव ठाकरे पर शाब्दिक प्रहार

* मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की हिंगोेली में जाहीर सभा
हिंगोली/दि.24– महायुति का उम्मीदवार बाबुराव कदम के प्रचारार्थ हिेंगोली के वसमत में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जाहीर सभा हुई. इस समय मुख्यमंंत्री एकनाथ शिंदे ने विरोधकों पर शाब्दिक प्रहार किया. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि फेेसबुक लाईव्ह करके सरकार नहीं चला सकते. हमने राजनीति में जितने साल कार्य किया. उनकी इतनी उम्र दिखाई नहीं देती. उनकी सत्ता जाने के कारण वे निराश हो गये है. बाप एक नंबरी बेटा दस नंबर ऐसे काम उनके हो गये है. ऐसा टोला मुख्यमंत्री शिंदे ने उध्दव ठाकरे और आदित्य ठाकरे को लगाया.
* मुख्यमंत्री शिंदे ने क्या कहा
देश में विगत 50 वर्षो से गरीबी हटाओं का नारा देनेवाल पार्टी ने नारा दिया. परंतु गरीबी नहीं हटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने 25 करोड जनता को गरीबी से उपर उठाया. विगत 50 से 60 वर्ष में जो काम हुआ वह विगत 10 वर्ष में हुआ. आज 10 वर्ष में किया गया कार्य और 50 वर्ष में उन्होंने ( कांग्रेस) ने किया कार्य देखे. यदि इसकी तुलना की जाए तो 10 वर्ष की उंचाई हिमालय तक पहुंचेगी औ 50 वर्ष की उंचाई छोटी सी टेकडी दिखेगी, ऐसा शाब्दिक प्रहार मुख्यमंत्री शिंदे ने विरोधकों पर किया.

Related Articles

Back to top button