अन्यमहाराष्ट्र

भूकंप से कांपा नागपुर शहर, 2.5 रही तीव्रता

दोपहर में लगे झटके

नागपुर/दि.06– आंधी-तूफान ने हाल ही में शहर के लोगों की मुसीबत बढा रखी थी. बेमौसम बारिश को थमे तीन दिन हुए थे कि, अब भूकंप ने नागपुर शहर को हिला दिया. शुक्रवार को नागपुर में 2.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. शहर में रिक्टर स्कूल पर दर्ज 2.5 तीव्रता के भूकंप को पाइनर कैटेगरी में नोट किया गया. हालांकि शहर में भूकंप तो आया लेकिन शहर के लोगों को समझ नहीं आया. कुछ नागरिको ंने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा शुक्रवार को दोपहर 3.11 बजे भूकंप दर्ज किया गया. उत्तर, उत्तर-पूर्व की ओर नागपुर से करीब 16 किमी की दूरी पर भूकंप केंद्र ने धरती के 5 किमी अंदर भूकंप दर्ज किया. भूकंप से कोई जनहानी नहीं हुई. शहर में भूकंप आने की खबर फैलते ही नागरिकों में तनाव बन गया था.

Back to top button