शेषनाग गजभिये आझाद समाज पार्टी के बने जिला महाासचिव
वैभव सरोदे की बेनोडा वार्ड अध्यक्ष पदपर नियुक्ति

अमरावती/दि.12- स्थानीय आझाद समाज पार्टी कार्यलय में हाल ही मे एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम मे फुले -शाहू – आंबेडकर आंदोलन से सक्रिय रूप से जुडे और विविध आंदोलन में सहभागी कार्यकर्ताओ ने आझाद समाज पार्टी में राष्ट्रृृृृृीय अध्यक्ष तथा संसद भाई चंद्रशेखर आझाद के विचारो व प्रदेशाध्यक्ष मनीष साठे के कार्यो पर विश्वास जताते हुए प्रवेश किया.
कार्यक्रम मे आंबेडकरी आंदोलन के सक्रिय कार्यकर्ता शेषनाग गजभिये का आझाद समाज पार्टी अमरावती जिला अध्यक्षपद पर चयन किया गया वही वैभव सरोदे की बेनोडा वार्ड अध्यक्षपद पर नियुक्ति की गई. प्रदेशाध्यक्ष मनीष साठे ने शेषनाग गजभिये व वैभव सरोदे को नियुक्ति पत्र प्रदान कर स्वागत किया और शुभकामना दि. इस समय शहर महासचिव संघर्ष फुले, जिला अध्यक्ष सनी चव्हान, शहर अध्यक्ष विपुल चांदे, उपध्यक्ष लक्ष्मण चाफलकर, शहर सचिव ज्ञानेश्वर गडलिंग उपस्थित थे.