निखिल अग्रवाल एमएसईबी में नियुक्त

अमरावती/ दि. 15 – नेहा मेहंदी की संचालिका अपर्णा प्रदीप अग्रवाल के सुपुत्र निखिल अग्रवाल को सरकारी बिजली कंपनी महावितरण में सहायक अभियंता के रूप में नियुक्त किया गया है. निखिल ने संभाजी नगर में अपनी जिम्मेदारी जॉइन कर ली है. उसका और माता-पिता अपर्णा एवं प्रदीप अग्रवाल का अभिनंदन हो रहा





