डॉ. चिन्मय सांगोले का वैद्यकिय क्षेत्र मे संशोधनात्मक योगदान

अमरावती/दि.22– स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृती वैद्यकिय महाविद्यालय के डॉ.चिन्मय सांगोले ने आधुनिक तकनिक का इस्तेमाल कर शेल्यक्रिया द्बारा बाल मरीज को जीवन देने वाले तकनिकी ज्ञान को विकसित किया हे तकनिक ज्ञान शेल्यक्रिया यह महत्व पुर्ण कदम उठाने की प्रतिक्रिया वैद्यकिय स्तर पर व्यक्त कि जा रही है डॉ. चिन्मय सांगोले फिलहाल कॉनेडा के टोरांटो स्थित सिककिडस अस्पताल में क्लिनिकल फेलो के तौेर पर कर्यरत है. वे आगले महिने अपना एक साल का कार्यकाल पुर्ण होने के पश्चात अमरावती स्थित स्टार किड्स ऑर्थो क्लिनिक में सेवा देंगे.

 

Back to top button