शालेय छात्रा का अपहरण कर रेप

शहर में उजागर हुई घटना से खलबली

* प्रतिष्ठित शाला की छात्रा चिखलदरा निवासी
अमरावती/ दि. 30- चिखलदरा के देहात की रहनेवाली और अमरावती में शिक्षा के लिए आयी छात्रा को चलती बस से उतारकर अपहरण कर उससे जोर जबर्दस्ती करने की घटना प्रकाश में आयी है. जिसके बाद अभिभावक वर्ग में खलबली मची है. शहर की प्रतिष्ठित शाला की छात्रा होने से भी जोरदार चर्चा शुरू हो गई है. पुलिस ने आरोपी दुर्गेश राजने को भारतीय न्याय संहिता सहित पोक्सों की धाराओं के तहते नामजद किया है. आगे जांच उप निरीक्षक संजय डाखोरे कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक आरोपी पकडा नहीं गया था.
छात्रा ने अपनी मां की हिम्मत पर थाने जाकर रिपोर्ट लिखाई. शिकायत के अनुसार छात्रा अमरावती मेंं श्याम नगर की स्कूल में पढती है. वहीं होस्टल में रहती है. घटना गत 26 जून की है. किंतु स्कूल का सामान लेना था. इसलिए छात्रा अमरावती जाने के लिए निजी बस में बैठी वह उसे गांव का ही रहनेवाला दुर्गेश राजने मिला. वह अमरावती में मजदूरी का काम करता है. दुर्गेश राजने ने उसे बस से नीचे उतार लिया. उसका बैग भी खुद ले लिया. वहां से बाये साइड की रोड से 500 मीटर दूर ले गया.
छात्रा को उस जगह का नाम नहीं मालूम. वहां बिल्डिंग निर्माण का कार्य चल रहा है. वही बगल में झोपडी में छात्रा को ले जाकर आरोपी ने जोर जर्बदस्ती की. यह बात दिन के ढाई बजे की है. शिकायत के मुताबिक रात भर वहां रूके. रात में भी आरोपी ने छात्रा से रेप किया.
अगले दिन 27 जून को सबेरे 8 बजे आरोपी ने उसे ऑटो रिक्शा से स्कूल छोड देने की बात कहीं. दोनों पैदल स्कूल की तरफ जा रहे थे. वहां सामने से छात्रा की मां और प्रकाश गाठे आते दिखाई दिए. छात्रा तुरंत मां के पास गई और उन्हें आप बीती बताई. मां ने उसे कहा कि स्कूल में फोन किया था तो मैडम ने कहा कि स्कूल में नहीं आयी. जिससे उसे खोजने के लिए मां गांव से अमरावती आयी है.
मां ने उसे और दुर्गेश को गाडी में बिठाया और गांव की तरफ निकले. घटांग गांव के पास दुर्गेश ने छात्रा की मां के साथ झगडा किया. गाली गलौच की. जान से मारने की धमकी दी. फिर गाडी लेकर भाग गया. छात्रा ने गाडगेनगर पुलिस को बताया कि वह और उसकी मां काटकुंभ पुलिस चौकी गये. फिर पुलिस स्टेशन चिखलदरा रिपोर्ट देने गये. उसकी शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. चिखलदरा में झीेरो क्राइम दर्ज कर अमरावती गाडगेनगर थाने में अपराध दर्ज किया गया है. आगे की जांच गाडगेनगर पुलिस कर रही है.

Back to top button