कठोरा नाका प्रॉपर्टी ब्रोकर असो. ने बांटे लड्डू
स्वाधीनता दिवस पर 101 किलो लड्डूओं का वितरण

अमरावती/दि.15 – देश के आजादी 78 वीं वर्षगांठ एवं 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कठोरा नाका प्रॉपर्टी ब्रोकर्स मित्र मंडल ने 101 किलो लड्डूओं का वितरण करते हुए आजादी के उत्सव की खुशीया मनाई. इस अवसर पर कठोरा नाका प्रॉपर्टी ब्रोकर्स मित्र मंडल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. जिसके उपरांत पूरे परिसर में लड्डू बांटते हुए सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी गई.





