‘जय अग्रसेन हरे… कोटि- कोटि सादर नमन करें’
सर्वत्र महाराज अग्रसेन जी का जयकारा

* जयंती पर अग्रवाल समाज द्बारा भव्य शोभायात्रा
* सैकडों बंधु भगिनी का उत्साहपूर्ण सहभाग
* अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विजय केडिया, सहित थिरके पदाधिकारी
अमरावती / दि. 22- महाराजा अग्रसेन जी की जयंती उपलक्ष्य आज सबेरे बडे ही उत्साह और उल्लास से अग्रबंधु- भगिनी ने शहर में सुंदर, भव्य शोभायात्रा निकालकर संपूर्ण परिसर को महाराजा अग्रसेन जी के गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान कर दिया. उमंग और उल्लास इतना था कि बैंड बाजे की थाप पर अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया, अग्रसेन स्मारक समिति अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव अजय चौधरी सहित पदाधिकारी थिरक उठे थे. बडे ही अनुशासन से शहर के जवाहर रोड और कॉटन मार्केट रोड से जयस्तंभ चौक होते हुए जयंती शोभायात्रा रॉयली प्लॉट में अग्रसेन भवन पहुंची. वहां महाराजा अग्रसेन जी और रानी लक्ष्मीदेवी की भव्य दिव्य आरती सभी ने की.
सत्यनारायण मंदिर से मंगल प्रारंभ
शोभायात्रा का मंगलाचरण पारंपरिक रूप से सत्यनारायण मंदिर से किया गया. सजाए गये रथ पर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा विराजमान थी. जगह- जगह रथ पर पुष्प वृष्टि की गई. उसी प्रकार शोभायात्रियों का जलपान से स्वागत किया गया. सक्कर साथ, जवाहर गेट, चित्रा चौक, वसंत चौक होते हुए शोभायात्रा अग्रसेन भवन पहुंची.पूर्व महापौर विलास इंगोले , बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, एड. प्रशांत देशपांडे, मनोज भेले, सुरेश रतावा और अन्य नेताओं, पदाधिकारियों ने जुलूस का स्वागत कर आनंद व्यक्त करने थिरके भी. अनिल अग्रवाल और एड. देशपांडे गले में टाल लेकर देर तक झूमते रहे.
महिलाओं का उत्साह
शोभायात्रा में महिला पदाधिकारी और सभी बडे उत्साह से सहभागी हुई. दिंडी भी थी. जिसके टाल और मृदंग के निनाद में थिरककर आनंद उल्लास व्यक्त किया गया. महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में पम्मुसेठ सिंघानिया, धीरेंद्र गनेडीवाल, पवन चुडीवाला, नंदकिशोर अग्रवाल, संजय चौधरी, दीपक अग्रवाल, दीपक धामोरीया, गिरीश जालान, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, उपाध्यक्ष संजय गु. अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय झुनझुनवाला, सहसचिव संजय अ. अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मोहनलाल ना. अग्रवाल, विनोद सरकीवाला, संतोष रा. अग्रवाल, नरेंद्र छावछरिया, प्रवीण त्रि. अग्रवाल, मोहन ह. अग्रवाल, विजय रो. अग्रवाल, सचिन मित्तल, सतीष राजपुरिया, सतीश गोयनका, विजय बा. अग्रवाल, अवध अग्रवाल, अनिल मित्तल, मनीष केडिया, राजेश मो. अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आमंत्रित सदस्य भरत चिरानिया, कैलाश ककरानिया, सुनील केडिया, सुनील एन. अग्रवाल, मनीष जालान, चेतन अग्रवाल, अमिती अ. अग्रवाल, सुनील एम. अग्रवाल, अनिल श्रावगी, अशोक नांगलिया, सुनील सलामपुरिया, प्रवीण सु. अग्रवाल, डॉ. अनिल सराफ, दीपक धामोरीवाला, प्रमोद चौधरी, संजय नांगलिया, युवा संगठन के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, कौशिक अग्रवाल, कन्हैय्या मित्तल, यश नांगलिया, कुणाल अग्रवाल, अनुप अ. अग्रवाल, शुभम सं. अग्रवाल, मधुसुदन अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, स्वप्नील अग्रवाल, अमीत अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, मयुर अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, अमीत अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, राज माधोगढिया, दर्शन अग्रवाल, प्रतिक चुडिवाला, निखील अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, हर्षल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, शुभम स. अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, हरीश केसान, हर्ष अग्रवाल, सागर केडिया, आदित्य अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, योगेश ओ. अग्रवाल, प्रतिक दे. अग्रवाल, मोहन सिंघानिया, प्रखर अग्रवाल, अनिल मित्तल, संतोष अग्रवाल, संजय नांगलिया, संजय अ. अग्रवाल, मनीष धामोरीकर, अग्रवाल जागृति महिला मंडल की सचिन अनिता अग्रवाल, निवृत्त अध्यक्ष अनिता केडिया, उपाध्यक्ष समता केडिया, प्रीति सराफ, कोषाध्यक्ष सीमा गनेडीवाल, सुनीता संजय अग्रवाल, मीना केडिया, सरीता केडिया, मीरा केडिया, सुधा अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, राजश्री अग्रवाल, ममता गोयनका, करुणा खेतान, सरोज केडिया, सरोज लोया, अंजु सलामपुरिया, संध्या चुडीवाला, मंजु धामोरिया, संगीता धामोरिया, मीना आर. केडिया, किरण गोयनका, सीमा मुरारका, पुजा गोयनका, मनीषा ककरानिया, अर्पणा अग्रवाल, प्रतिति अग्रवाल, सावित्री मित्तल, सुनीता भरतिया, आशा एस. अग्रवाल, सलाहकार गायत्री बगडिया, कांता अग्रवाल, हेमलता नरेडी, रक्षा झुनझुनवाला, सखी मंच की सचिवा सीमा अ. अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भारती अग्रवाल, निवृत्त अध्यक्ष रुचि ककरानिया, वर्षा जालान, रश्मी अग्रवाल, कविता चौधरी, अर्चना मित्तल, राधिका गोयनका, रमा नांगलिया, मंजु नि. अग्रवाल, शीतल ककरानिया, अनुराधा अग्रवाल, पायल दी. केडिया, अनुश्री लोया, रिंकु सलामपुरिया, श्वेता नांगलिया, पायल एम. केडिया, पायल पी. अग्रवाल, नितीशा केडिया, हनिशा टिब्रा, शीतल अग्रवाल, अर्पणा अग्रवाल, तृप्ती अग्रवाल, साची नांगलिया, महिमा अग्रवाल, रजनी मित्तल, निकिता अग्रवाल, करुणा केडिया, प्रियंका अग्रवाल, कविता अग्रवाल, प्रिती चिरानिया, श्वेता केडिया, रिदमा लोहिया, रानु अग्रवाल, जागृति अग्रवाल, सलाहकार शिल्पा अग्रवाल, आरती केडिया, कोमल अग्रवाल, अरुणा अग्रवाल, सारिका पसारी समेत बडी संख्या में समाज बंधु की उत्साहपूर्ण उपस्थित रही.





