त्रिमुर्ति ज्वेलर्स में दीपावली पर खरीददारी पर जबरदस्त ऑफर

‘पहले आओ पहले पाओ’ कूपन धमाका ऑफर चल रही

* पीढी दर पीढी ग्राहकों की सेवा कर रहा सोनी परिवार
* अयोध्या के राम मंदिर तक पहुंचाया था भगवान को चांदी का पालना
अमरावती /दि.16 – ग्राहक संतुष्ट तो व्यापार सलामत के मूल विचारों के साथ 9 पीढियों से सोने के आभूषणों का व्यवसाय संभाल रहे सोनी परिवार के लिए ग्राहकों की संतुष्टी सर्वोपरी है. उनकी पसंद नापसंद का ख्याल रखते हुए इस दिवाली त्रिमुर्ति ज्वेलर्स द्वारा अपने ग्राहकों को पहले आओ पहले पाओ का अवसर प्रदान कर कूपन धमाका ऑफर का लाभ दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों द्बारा कम से कम 5 हजार रुपए तक की खरीदारी करने पर उन्हें एक कूपन दिया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1968 में सोनी परिवार ने त्रिमुर्ति ज्वेलर्स की नींव रखी थी. परिवार के पूर्वजों ने परकोटे के भीतर सराफा बाजार में व्यापार शुरू किया था. जो आज सराफा बाजार से निकलकर राजापेठ स्थित कुशल ऑटो के समीप रामदेव बाबा मंदिर के सामने भव्य इमारत में दशहरा के शुभ मुहूर्त के साथ शुरू किया गया है. सोनी परिवार की पीढी के विजयकुमार सोनी, गिरधरकुमार सोनी, नरेश कुमार सोनी ने इस व्यवसाय को आगे बढाया. त्रिमुर्ति ज्वेलर्स आज सफलता की बुलंदियों को छू रहा हैं. वर्तमान में इस प्रतिष्ठान की जिम्मेदारी 9 वीं पीढी संभाल रही हैं.
त्रिमुर्ति ज्वेलर्स के संचालक और अपने परिवार के परंपरागत व्यापार को आगे बढाने में सहयोग दे रहे अमितकुमार व मयूरी सेानी ने बताया कि दीपावली खुशियों का त्यौहार हैं. जिसमें त्याग एवं बलिदान के किस्से भी सुनने को मिलते हैं. जीवन में प्रेम सम्मान और विश्वास हो, तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता. इसी बात को ध्यान में रखते हुए त्रिमुर्ति ज्वेलर्स हमेशा ही अपने ग्राहकों का पूरा ध्यान रखने का प्रयास करता हैं. त्रिमूर्ति ज्वेलर्स ने भी सदैव अपने ग्राहकों के साथ यही सोच बांटने की कोशिश की है. यही कारण है कि ग्राहकों के दिलों में स्थान बनाकर शहर ही नहीं बल्कि समूचे जिले में त्रिमूर्ति ज्वेलर्स सुपरिचित हुआ हैं.
त्रिमूर्ति ज्वेलर्स द्बारा कस्टमाइज की गई चांदी की वस्तुएं देश के कई मंदिरों की शोभा बढा रही हैं. महाराष्ट्र के अलावा पूरे देश में इनकी डिमांड है. यही कारण है कि मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश जैसे विविध राज्य में त्रिमूर्ति ज्वेलर्स द्बारा कस्टमाइज वस्तुएं उपलब्ध करवाने के साथ कई मंदिरों पर लगाए जानेवाले चांदी के कलश का निर्माण भी प्रतिष्ठान ने किया है. इसमें विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर, शेगांव का राजा, गणोजादेवी, कोराडी की देवी, शिंगणापुर जैसे कई मंदिरों का समावेश हैं. केवल यहीं नहीं, अयोध्या नरेश भगवान प्रभु श्रीराम के गर्भगृह में लगी चांदी की ईट भी त्रिमूर्ति ज्वेलर्स द्बारा तैयार की गई है. साथ ही भगवान का पालना भी त्रिमूर्ति ज्वेलर्स द्बारा कस्टमाइज किया गया हैं.
विगत 3 सालों से त्रिमूर्ति ज्वेलर्स के सेवा में निरंतर विस्तार हो रहा है अब तक सराफा बाजार में सेवा देने वाले त्रिमूर्ति ज्वेलर्स ने बाजार से बाहर निकलकर शहर के कोने-कोने के ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए अपने प्रतिष्ठान को 5 हजार स्क्वे. फीट के विशाल शोरूम में परिवर्तित किया है. अब ग्राहकों को कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है. वे एक ही छत के नीचे विविध वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. जिसमें चांदी के अलावा सोने, राशि रत्न,डायमंड का समावेश है. विदर्भ का त्रिमूर्ति ज्वेलर्स एकमात्र ऐसा शोरूम है, जहां मैन्युफैक्चरिंग की सेवा शहर में ही उपलब्ध है. जिसके कारण बाजार में सोने व चांदी के दाम भले ही आसमान छू रहे हों, त्रिमूर्ति ज्वेलर्स के प्रति ग्राहकों का विश्वास और खरीदारी की चाह कभी भी कम नहीं होता.
संचालक अमितकुमार सोनी ने बताया कि चांदी में हर प्रकार की कस्टमाइज सुविधा के कारण हर ग्राहक पहले त्रिमूर्ति ज्वेलर्स में ही आता हैं. ग्राहकोंं को उनके द्बारा लाई गई किसी भी प्रकार की झेरॉक्स कॉपी चांदी व सोने में उपलब्ध करवाई जाती हैं. जब ग्राहक किसी वस्तु को लेकर आता है और उसे उसी अंदाज में चांदी में बनाने की डिमांड करता है तो उन्हें तुरंत ही वह कस्टमाईज कर दिया जाता हैं. वह भी किफायती दाम में. इस कारण कस्टमाइजेशन के मामले में ग्राहकों की त्रिमूर्ति ज्वेलर्स पहली पसंद बन चुका हैं.

* धनतेरस व दिवाली पर मूर्ति व सिक्कों की बुकिंग का मौका
त्रिमूर्ति ज्वेलर्स के संचालक अमितकुमार सोनी ने कहा कि इस दिवाली ग्राहकों के लिए नये प्रतिष्ठान के उद्घाटन अवसर तथा इस त्यौहर को कुछ खास बनाने के उद्देश्य से हमने धनतेरस व दिवाली निमित्त कुछ खास ऑफर रखते है. जिसमें धनतेरस व दिवाली में विशेष महत्व रखने वाली भगवान की चांदी की प्रतिमा तथा सिक्कों की दशहरा से ही बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसके अलावा पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर एक धमाका कूपन ऑर का लाभ दिया जा रहा है. जिसमें ग्राहकोंं को कम से कम 5 हजार रुपए तक की खरीदारी पर एक कूपन दिया जायेगा. जितने की खरीदारी उतने के कूपन का लाभ के साथ उतने ही अधिक पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा. प्रतिष्ठान के संचालक अमितकुमार, मयूरी, ओजस, आरव सोनी ने अपील की है कि इस दिवाली त्रिमूर्ति ज्वेलर्स को एक बार भेंट देने अवश्य पधारें.

Back to top button