जस्टिस गवई 3 को अमरावती में

अमरावती/दि.24 – आज ही देश के बडे संवैधानिक पद प्रधान न्यायाधीश से निवृत्त हुए जस्टिस भूषण गवई आगामी 3 दिसंबर को अमरावती आ रहे हैं. यह जानकारी पारिवारिक सूत्रों ने दी और बताया कि, जस्टिस गवई यहां एक विवाह समारोह सहित निजी कार्यक्रमों में 3 दिसंबर को सहभागी होंगे. उनके आगमन की तैयारी हो रही है.

Back to top button