पूर्व पार्षद सोनाली करेसिया एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने तैयार
प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग से माना जा रहा भाजपा की मजबूत दावेदार

अमरावती /दि.12 – मनपा के आगामी चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 6 (विलास नगर-मोरबाग) में सर्वसाधारण महिला प्रवर्ग से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व पार्षद सोनाली सतीश करेसिया को एक शिक्षित, युवा और सक्षम उम्मीदवार के रूप में मजबूत दावेदार माना जा रहा है. बता दें कि, वर्ष 2017 के चुनाव में प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग से भाजपा की टिकट पर पार्षद निर्वाचित सोनाली करेसिया ने पिछले आठ वर्षों से प्रभाग की मूलभूत विकास योजनाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जिसके चलते क्षेत्र के सामाजिक, राजकीय और सांस्कृतिक कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका की क्षेत्रवासियों द्वारा व्यापक सराहना की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, पूर्व पार्षद सोनाली करेसिया के पति सतीश करेसिया भी भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. कोरोना काल के दौरान दंपति द्वारा नागरिकों के लिए की गई विशेष सेवाएँ, महिलाओं व बच्चों के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य, तथा कुल मिलाकर उनके सामाजिक व विकासात्मक योगदान को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं में यह विश्वास प्रबल है कि सोनाली करेसिया की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है.





