योगेश निमकर अपक्ष उम्मीदवार
शिंदे सेना के अधिकृत प्रत्याशी का खुलासा

* जूनी बस्ती प्रभाग 21 ड सीट
अमरावती/दि.31- महापालिका के 15 जनवरी को होने जा रहे बहुप्रतिक्षित आम चुनाव के वास्ते नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ अब प्रचार की जोरदार गहमागहमी शुरू होनेवाली है. ऐसे में बडनेरा प्रभाग 21 जूनी बस्ती के ड सीट के उम्मीदवार योगेश निमकर ने अमरावती मंडल को बताया कि वे निर्दलीय के रूप में चुनाव लड रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि शिंदे सेना के सूची में योगेश निमकर का नाम उक्त सीट पर धनुष्यबान के प्रत्याशी के रूप में हो गया था. निमकर ने स्पष्ट किया की वे चुनाव जरूर लड रहे हैं, किंतु अपक्ष के रूप में.





