प्रहार प्रत्याशी बंटी रामटेके की प्रभाग क्र. 20 में जमकर चल रहा ‘बल्ला’

बैट’ चुनावी निशानी के साथ प्रभाग क्र. 20 से लड रहे पार्षद पद का चुनाव

* दावेदारी को प्रभागवासियों की ओर से जमकर मिल रहा प्रतिसाद
अमरावती /दि.13 स्थानीय प्रभाग 20 सूतगिरणी-सामरा नगर से पार्षद पद हेतु प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी रहनेवाले बंटी उर्फ भारतभूषण रामटेके की दावेदारी को मतदाताओं की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है तथा ‘बैट’ चुनावी चिन्ह के साथ चुनावी अखाडे में उतरे बंटी रामटेके का बल्ला इस प्रभाग में जमकर चल रहा है. आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रहार पार्टी के प्रत्याशी बंटी रामटेके ने अपनी जबरदस्त ताकत दिखाते हुए शानदार प्रचार रैली निकाली. जिसे क्षेत्रवासियों की ओर से अच्छा-खासा प्रतिसाद मिला और बंटी रामटेके की दावेदारी का जमकर समर्थन भी किया.
प्रभाग क्र. 20 से पार्षद पद हेतु अपनी दावेदारी पेश करनेवाले प्रहार जनशक्ति पार्टी के शहर प्रमुख बंटी रामटेके ने प्रभागवासियों के समक्ष अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा है कि, प्रभाग में नियमित व पर्याप्त जलापूर्ति, खराब सडकों का कांक्रीटीकरण, नियमित साफ-सफाई व कचरा व्यवस्थापन, ड्रैनेज व नालियों की नियमित सफाई, नियमित तौर पर स्वास्थ्य जांच शिविर, गरीबों व जरुरतमंदो को इलाज हेतु सहायता, विद्यार्थियों हेतु शैक्षणिक सुविधा व सार्वजनिक वाचनालय, महिलाओं हेतु सुरक्षितता व स्वावलंबन योजना, युवाओं हेतु रोजगार व कौशल्य प्रशिक्षण, बुजूर्गों हेतु स्वास्थ्य व सम्मान योजना चलाने तथा पूरे प्रभाग में स्ट्रीट लाइट, उद्यान व क्रीडांगण की सुविधाओं को विकसित करने का काम भी किया जाएगा.
इन तमाम बातों के मद्देनजर प्रहार पार्टी के प्रत्याशी बंटी रामटेके की दावेदारी का प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी-सामरा नगर के नागरिकों व मतदाताओं द्वारा जमकर समर्थन किया जा रहा है. जिसके चलते बंटी रामटेके की दावेदारी काफी मजबूत होती दिखाई दे रही है.

Back to top button