प्रभाग क्र. 1 में वायएसपी प्रत्याशी सुनिता चक्रे की लहर
शेगांव-रहाटगांव प्रभाग के विकास को लेकर जताई प्रतिबद्धता

अमरावती /दि.14 – मनपा चुनाव हेतु प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव से पार्षद पद हेतु युवा स्वाभिमान पार्टी की प्रत्याशी रहनेवाली सुनिता धनराज चक्रे ने प्रभाग के मतदाताओं के समक्ष बडे सशक्त तरीके से अपनी दावेदारी पेश की है तथा प्रभाग में नए पर्व का प्रारंभ करने एवं परिवर्तन व विकास का दौर शुरु करने को लेकर प्रतिबद्धता दर्शायी है. जिसके चलते युवा स्वाभिमान पार्टी की प्रत्याशी सुनिता चक्रे की दावेदारी को प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव के मतदाताओं की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है.
युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व विधायक रवि राणा द्वारा बडे विश्वास के साथ प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव की अ-सीट से प्रत्याशी बनाई गई सुनिता धनराज चक्रे ने पार्षद निर्वाचित होने के बाद प्रभाग में अच्छी सडके व स्ट्रीट लाइट, कचरा व्यवस्थापन व स्वच्छता अभियान, शाला, स्वास्थ्य केंद्र व उद्यानों का विकास, पर्यावरण संवर्धन व वृक्षारोपण अभियान, क्रीडांगण व सांस्कृतिक केंद्र का विकास तथा नागरिकों को पीआर कार्ड वितरण जैसे कामों को पहली प्राथमिकता के साथ करने की प्रतिबद्धता दर्शायी है. साथ ही साथ मनपा क्षेत्र में शामिल होने के बावजूद किसी ग्रामीण क्षेत्र की तरह दिखाई देनेवाली शेगांव-रहाटगांव प्रभाग में अन्य सभी शहरी क्षेत्रों की तरह तमाम तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही है. जिसके चलते प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव के मतदाताओं द्वारा युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी सुनिता धनराज चक्रे की दावेदारी का जमकर समर्थन किया जा रहा है. जिसकी वजह से इस समय पूरे प्रभाग में वायएसपी प्रत्याशी सुनिता धनराज चक्रे की जबरदस्त लहर चलती दिखाई दे रही है.





