मनपा चुनाव नतीजे की पल-पल की अपडेट मिलेगी सबसे पहले
कल सबेरे 8 बजे से महाराष्ट्र मनपा महासंग्र्राम का अमरावती मंडल समूह पर कवरेज

* मंडल न्यूज के यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टा पर मिलेगी चुनाव नतीजों की ताजातरीन जानकारी
* सभी वॉट्सअॅप ग्रुप पर भी लगातार कवरेज
* अपडेट जानने अभी जुडिएं अमरावती मंडल के सोशल मीडिया से
अमरावती/दि.15– चुनाव कहते ही अमरावती मंडल का नाम क्षेत्र में सबसे पहले सटीक व ताजातरीन अपडेट के लिए जाना जाता हैं. लोग राजनीति घटनाक्रम के लिए अमरावती मंडल, मंडल न्यूज पर ही विश्वास करते हैं. इसी कडी में लोकसभा, विधानसभा के बाद अब निकाय चुनाव में भी परिणामों की लेटेस्ट अपडेट, पल-पल की खबर देने की घोषणा की है. कल सबेरे 8 बजे से अमरावती मंडल के सभी वॉट्सअॅप ग्रुप, मंडल न्यूज के फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टा पर यह अपडेट व खबरे उपलब्ध रहेगी. जिसके लिए मंडल समूह ने व्यवस्था की है. इसके साथ ही अमरावती मंडल के किसी सोशल मीडिया समुह में न जुडे हो तो अवश्य जुड जाने का आवाहन भी किया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दशकों से लगातार ताजातरिन और बेहतरीन कवरेज के लिए अमरावती मंडल समूह जाना जाता है. इसी कडी में तकनीक का बेहतरीन उपयोग करते हुए अपने पाठकों, दर्शकों के लिए समूह ने कल महापालिका चुनाव का राज्य और विदर्भ सहित सभी मनपा के परिणामों मंडल न्यूज फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टा पर कल शुक्रवार 16 जनवरी 2026 को सबेरे 8 बजे से महापालिका चुनाव का कवरेज देने की व्यवस्था की हैं. प्रत्येक ब्रेकिंग पूरे दिन अमरावती मंडल समूह के सोशल मीडिया ग्रुप पर लाईव उपलब्ध रहेगी. सभी बडी खबरे, बडे चुनावी मुकाबले, मुंबई से लेकर पुणे, नागपुर, नाशिक, ठाणे के रूझान आपको तुरंत मिल जाएंगे.
मंडल न्यूज फेसबुक पर जानेमाने पत्रकार व समीक्ष माधव पांडे और उनकी टीम लगातार आप से जुडी रहेगी. प्रदेश की 29 महापालिका के चुनाव परिणामों के साथ ही विवेचना भी इस दौरान प्रस्तुत की जाएगी. अत: अमरावती मंडल और मंडल न्यूज ने महापालिका रणसंग्राम के नतीजों, बीग फाईट, चर्चित चुनावी मुकाबलों और तो और महानगरी मुंबई से लेकर उपराजधानी नागपुर के मनपा चुनाव के अपडेट से पाठकों, दर्शकों को अवगत कराने खास प्रबंध किए हैं. जिनका लाभ मंडल ग्रुप के वॉट्सअप ग्रुप, मंडल न्यूज के फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टा से जुडकर सहजता से लिया जा सकता हैं. अत: एक क्षण की भी देरी किए बगैर तुरंत अमरावती मंडल, मंडल न्यूज से जुड जाईए.





