आयकर रेड पडते ही कर ली सुसाइड
कॉन्फिडेंट ग्रुप के मालिक सीजे रॉय

बेंगलोर /दि.31- 90 हजार करोड के कॉन्फिडेंट ग्रुप के मालिक डॉ. सीजे रॉय ने उनके समूह पर आयकर विभाग की छापामारी दौरान अधिकारियों के घर में रहते ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिससे उद्योग जगत में खलबली मची है. उनके भाई सीजे बाबू ने आरोप लगाया कि, यह आत्महत्या केरल के आयकर अधिकारियों के दबाव के कारण हुई है. कुछ दिनों से इंकमटैक्स विभाग कॉन्फिडेंट ग्रुप की जांच-पडताल कर रहा है. शुक्रवार दोपहर सवा 3 बजे डॉ. सीजे रॉय ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. सीने में गोली लगने पर तुरंत अधिकारी उन्हें लेकर अस्पताल दौडे. डॉक्टर्स ने उन्हें मृत करार दिया है.
* 12 रोल्स रॉयल्स कारें
सीजे रॉय भारत के धनवान व्यापारियों में शामिल है. उनके पास अल्ट्रा लक्जरी और सुपर कारों का बेडा था. जिसमें एक दर्जन रोल्स रॉयल्स कारें, बुगाटी वैरान, कोयेनिगसेग, फेरारी, मैकलारेन, लैम्बोर्गिनी, हुराकेन, एवेंटाडोर भी शामिल है. बेंगलुरु में पले बढे केरलवासी डॉ. रॉय कॉन्फिडेंट ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन थे. उनकी रियल इस्टेट डेवलपर कंपनी भारत के अन्य हिस्सों और मध्य पूर्व में प्रसिद्ध है.
रॉय की आत्महत्या की बेंगलोर के पुलिस आयुक्त एस. सीमंथ कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए जांच जारी रहने की जानकारी दी. यह भी बताया गया कि, सीजे रॉय लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारी. यह पिस्तौल 20 वर्षों से उनके पास रही. रॉय के परिवार में पत्नी, पुत्र और पुत्री है. परिवार घटना के समय विदेश में था. आज बेंगलोर आ रहा है. उधर भाई सीजे बाबू ने आयकर प्रशासन पर आरोप किए हैं.





