अमरावतीमहाराष्ट्र

बारी समाज ने महायुति की भाजपा उम्मीदवार को दिया समर्थन

केंद्रीय मंत्री बन सकती है नवनीत राणा

* कमलकांत लाडोले ने जताया विश्वास
अमरावती/दि.23-अमरावती जिले में बारी समाज स्वतंत्र समाज है. 1 लाख 55 हजार से अधिक मतदाता बारी समाज के है. बारी समाज का केवल अब तक उपयोग लिया गया. किंतु इस बार संपूर्ण बारी समाज महायुति के भाजपा की उम्मीदवार नवनीत राणा के साथ है. बारी समाज की प्रत्येक समस्या को सांसद नवनीत राणा हल करने का प्रयास करेंगी, यह विश्वास बारी समाज को है. इसलिए बारी समाज के हर नागरिक ने नवनीत राणा को समर्थन देने की अपील बारी समाज के वरिष्ठ मनोहर सुने ने की.
होटल महफिल इन में आयोजित बारी समाज के सम्मेलन में वे बोल रहे थे. अंजनगांव सुर्जी के पूर्व नगराध्यक्ष कमलकांत लाडोले ने नवनीत राणा को बारी समाज का समर्थन घोषित किया. नवनीत राणा ने अपने व्यस्त कामकाज से समय निकालकर बारी समाज के छोटे से कार्यक्रम में उपस्थिति दर्शाई. मुझे विश्वास है कि, वह चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री बनेंगी. कार्यक्रम दौरान पूर्व पार्षद छाया अंबाडकर ने कहा कि, नवनीत राणा ने बारी समाज को हमेशा विशेष सम्मान दिया है. सभी ने उन्हें भारी समर्थन देने का आह्वान किया. होटल महफिल में हुए बारी समाज के सम्मेलन में विधायक रवि राणा, अविनाश बदुकले, मीनल डकरे, किरण अंबाडकर, रमेशराव पकडे, अनिल सुने, उमेश भोंडे, जगदिश अंबाडकर, किशोर अंबाडकर, किशोर भेले, बंडू डकरे, सुनील निचत, अंकुश पकडे, राजू इंगोले, सतीश बेले, डॉ.सुभाषराव थोरात, सतीश कपले समेत बारी समाज के वरिष्ठ नागरिक, मातृशक्ति, युवा बडी संख्या में उपस्थित थे.

* मैं बारी समाज की ऋणी
सम्मेलन में महायुति की भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने सर्वप्रथम रुपलाल महाराज को नमन किया. उन्होंने कहा कि, बारी समाज का हमेशा ही मुझे आशीर्वाद मिलता है. इसके लिए मैं बारी समाज का आभार मानती हूं. काम करने वाले जनप्रतिनिधि के साथ बारी समाज हमेशा रहता है. मैं आश्वासन देती हूं कि, बारी समाज के एक सदस्य की तरह हर समस्या हल करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और रहूंगी.

Related Articles

Back to top button