अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

डकैंती की तैयारी में रहे दो गिरोह के 12 सदस्य धरे गए

नागपुर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

नागपुर/दि. 28 – डकैंती की तैयारी में रहे दो गिरोह के 12 आरोपियों को क्राइम ब्रांच शाखा युनीट 5 और युनीट 4 के दल ने गिरफ्तार कर 5 लाख 68 हजार 220 रुपए का माल जब्त कर लिया.
पहली घटना में क्राइम ब्रांच युनीट 5 का दल बुधवार को 27 मार्च को रात 11.30 बजे कपीलनगर थाना क्षेत्र में गश्त लगा रहा था तब उन्हें कुछ आरोपी डाका डालने की तैयारी में रहने की गोपनिय जानकारी मिली. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने समतानगर के मलका कालोनी के पास खुली जगह में कार बैठे आरोपी नजर आए. पुलिस ने आरोपी शुभम रजनीश सेन (24), मनीष उर्फ अनिकेत रामदयाल डोमले (23), चंद्रशेखररामनरेश साहू(25), मो.इरफान मो.रियाज(23) और मो. इरफान मो. शब्बान (23) आदि तीक्ष्ण हथियार के साथ फियाट कार क्रमांक एम.एच.43-एबी-7306 में संदिग्ध अवस्था में बैठे दिखाई दिए. इसमें से आरोपी अभिषेक कडबे नामक आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने पांचो आरोपियों के कब्जे में लेकर दो लोहे के चाकू, एक लाठी, मिर्ची पावडर, रस्सी, पांच मोबाईल, एक फियाट कार सहित कुल 3 लाख 66 हजीर 250 रुपए का माल जब्त कर लिया.
आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402 और 4,25 व 135 के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को कपीलनगर पुलिस के हवाले कर दिया है.

* नंदनवन परिसर में गिरोह गिरफ्तार
नंदनवन थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच युनीट 4 के दल ने डाका डालने की तैयारी में रहे आरोपी रविराज बघेल (25), कार्तिक वामन रागवते (24), अनूज जनार्दन आर्डक (25) अभिजीत ओमेश्वर देशमुख (23), उमेश दिनेश राऊत(28), मो. आजाद मो. काशीम अली (27) को कब्जे में लेलिया. उनके पास से दो शस्त्र, मिर्ची पावडर, रस्सी, पांच मोबाईल, तीन दुपहिया ऐस कुल 2 लाख 1 हजार 970 रुपए का माल जब्त किया. आरोपियों को नंदनवन पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

 

Related Articles

Back to top button