विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय की सफलता
वंशिका गुप्ता ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

अमरावती/दि.17-विद्याभारती शैक्षणिक मंडल द्वारा संचालित तथा स्थानीय पत्रकार कॉलनी स्थित विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने एस.एस.सी बोर्ड मार्च 2025 की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है. विद्यालय का परीक्षा फल 86 फीसदी रहा. विद्यालय के हिंदी, मराठी व सेमी कक्षा के अनेक विद्यार्थियों ने प्राविण्य श्रेणी एवं प्रथम श्रेणी में पास होकर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया.
जिनमें वंशिका गुप्ता ने अत्यंत विकट पारिवारिक स्थिति में 85.40 फीसदी अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करके यह दिखा दिया कि सफलता पाने के लिए परिस्थिति मायने नहीं रखती बल्कि जिद मायने रखती है.
साथ ही विद्यालय के श्रावणी ठाकरे 85.20, प्रियांशु मुद्रे 85.20, इंद्रनील डीके 85.20, मृणाल पखाले 83.40, रिया कडू 78, पल्लवी खाड़े 75.40, प्रीतम झाड़े 75.20, इशांत साहू 75.20, राधिका गावंडे 74, श्रुतिका चरपे 66.80, विश्वजीत गोलाईत 68.60, अथर्व गावंडे 71.20, अंगद बमनेल 69.60, रिया कडू 78, कंचन कांबले 70.20, प्रतीक्षा महानकर 69.40, अक्षदा माहोरे 68.80, यश तांडूडकर 68.80, अथर्व तायडे 70, जानवी वानखडे 73.20, शालू यादव 65, इशांत साहू 75.20, मयंक तिवारी 68, मयूर तिवारी 68.20, इशिता साहू ने 68.40 फीसदी अंक प्राप्त किए. सभी विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, संस्था अध्यक्ष रावसाहेब शेखावत, सचिव अशोक चव्हाण, विद्यालय के मुख्याध्यापक एस. बी. राजपूत, विद्यालय के पर्यवेक्षक एस. आर. कडू, कक्षाध्यापक डॉ. ए. पी. यादव एवं एन. एस. काले, तथा सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को दिया. विद्यालय की ओर से सफलता प्राप्त सभी विद्यार्थियों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी गई.