शिक्षक ने 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा से किया दुराचार
अचलपुर के सरमसपुरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.23 – जिले के अचलपुर शहर स्थित सरमसपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ शाला में उसके ही शिक्षक द्वारा डरा-धमकाकर दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है. जिसके चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सरमसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 15 वर्षीय छात्रा विगत 14 अगस्त को हमेशा की तरह अपनी स्कूल में गई हुई थी. जहां पर दोपहर 2 बजे के आसपास शाला के शिक्षक रवींद्र जनार्दन वैराले (49, अभिनव कॉलोनी, अचलपुर) ने उसे शाला में ऑफीस के पीछ स्थित कमरे में बुलाया और उसके शरीर पर ‘इधर-उधर’ अश्लिल तरीके से स्पर्श करते हुए उसे बेल्ट से मारने और बोरे में भरकर फेंक देने की धमकी दी. जिसके बाद रवींद्र वैराले ने उक्त नाबालिग के साथ दुराचार किया. जिसके बाद शाला से घर लौटी नाबालिग ने इस बारे में अपनी मां को बताया, तो नाबालिग की मां ने तुरंत पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर सरमसपुरा पुलिस ने आरोपी शिक्षक रवींद्र वैराले के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (1), 64 (2) (एफ), 74, 76, 351 (2) तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 व 18 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.





