इस बार महिला मतदाताओं का प्रतिशत बढा

पुरूषों के मुकाबले संख्या अधिक

* युवाओं का भी बडे पैमाने पर पंजीयन
अमरावती/दि.1 -हाल ही में बडी संख्या में युवाओं ने चुनाव में मतदान के लिए पंजीकरण कराया है. नए मतदाता उत्साहपूर्वक पंजीकरण कर पहली बार मतदान करने के कारण उत्साहपूर्वक मतदान करेंगे. 18 से 21 वर्ष की आयु के कम से कम 21 प्रतिशत मतदाता पहली बार उत्साहपूर्वक मतदान करेंगे. इसके अलावा, इस बार महिला मतदाताओं का प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 100 प्रतिशत अधिक है, इसलिए उनके वोट भी निर्णायक होंगे.
प्रशासन के अनुसार, इस साल कम से कम 20 प्रतिशत युवा और नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं, जो पिछले चुनाव की तुलना में चार से पांच प्रतिशत ज्यादा है. वहीं दूसरी ओर, महिला मतदाताओं का प्रतिशत और भी बढ गया है, और राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार चुनाव का पूरा नतीजा महिलाओं और युवाओं के हाथ में होगा. राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों का ध्यान अब इन्हीं दो प्रभावशाली समूहों पर केंद्रित है.
* इस बार युवा मतदाताओं का पंजीकरण अधिक
कुछ चुनावों में युवाओं का उत्साह कम देखा गया. राजनीतिक अलगाव, व्यस्त जीवनशैली और उदासीनता को इसके मुख्य कारण माना गया. हालांकि, डिजिटल मतदाता सूची, ऑनलाइन आवेदन की सुविधा और मतदान के प्रति निरंतर जागरूकता अभियानों के परिणामस्वरूप बडी संख्या में नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं.
* चुनाव प्रचार का‘सुपर संडे’
चुनाव आयोग द्वारा प्रचार की अवधि 24 घंटे बढाए जाने के कारण 30 नवंबर चुनाव प्रचार का ‘सुपर संडे’ बन गया. ज्यादातर नगर पालिकाओं में प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संवाद के लिए रैलियां और पदयात्रा निकाली, लेकिन सोमवार को अंजनगांव नगर पालिका चुनाव स्थगित होने के बाद से वहां प्रचार थम सा गया है.
* पालिका की राजनीति को नया मोड
नगर पालिका चुनावों में युवा मतदाताओं सहित महिला मतदाताओं और उम्मीदवारों की संख्या अच्छी-खासी है. ऐसे में संभावना है कि सत्ता प्रतिष्ठान को बढावा मिलने से नगर पालिका की राजनीति नया मोड लेगी. इसीलिए राजनीतिक दलों ने युवाओं के साथ-साथ बडी संख्या में महिला उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा है.
* 3.12 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे
चुनाव में 3,12,436 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें से 1,56,092 पुरुष, 1,56,335 महिलाएं और 9 अन्य मतदाता हैं. यह पहली बार है कि महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से 243 अधिक है. इसलिए, महिला मतदाता निर्णायक भूमिका में होंगी.
* इससे महिला मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई
इस बार पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. बचत गट, महिला सशक्तिकरण और विभिन्न सरकारी योजनाओं ने महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता निर्माण की है. इस समय यह हकीकत साफ हो गई है कि ‘महिलाओं की आवाज अब सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि एक शक्ति है.’ कुछ नगर परिषदों में महिला मतदाताओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट देकर इतिहास रच दिया है.
* युवाओं के लिए महत्वपूर्ण मुद्दे
प्रभाग के विकास के साथ-साथ शहर के लिए विजन, शिक्षा में गुणात्मक और दर्जात्मक वृद्धि, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सार्वजनिक सुविधाएं, जलापूर्ति, विविध प्रकल्प और इनके माध्यम से रोजगार जैसे मुद्दे सामने आए हैं.

मतदान प्रतिशत बढेगा
चुनाव के लिए नए मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक पंजीकरण कराया है. इसके अलावा, सूची में महिलाओं का प्रतिशत भी बढा है. इसलिए, माना जा रहा है कि चुनाव में मतदान प्रतिशत बढेगा.
-डॉ. विकास खंडारे, सह आयुक्त,
नगर परिषद प्रशासन, अमरावती.

Back to top button