11 नप क्षेत्रों में आज ‘कतल की रात’
रात 10 बजे शांत हो जाएंगी प्रचार तोपें

* फिर पूरी रात चलेगा प्रत्यक्ष संपर्क का दौर
* कल सुबह से पूरा दिन चलेगी मतदान की प्रक्रिया
अमरावती/दि.1 – जिले की 9 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों में कल 2 दिसंबर को नगराध्यक्ष एवं सदस्य पदों के आम चुनाव हेतु मतदान कराया जाना है. जिसके लिए विगत 26 नवंबर से चुनाव प्रचार का दौर शुरु हुआ. जो आज 1 दिसंबर की रात 10 बजे तक चलेगा और रात 10 बजते ही चुनाव प्रचार की तोपें शांत हो जाएंगी. जिसके बाद सभी नप क्षेत्रों में प्रत्याशियों द्वारा रातभर अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत संपर्क करने पर पूरा जोर दिया जाएगा. जिसके चलते आज की रात एक तरह से सभी प्रत्याशियों के लिए ‘कतल की रात’ रहेगी. जिसके चलते सभी निकाय क्षेत्रों में अब चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्सुकता वाला माहौल देखा जा रहा है.
बता दें कि, अमुमन किसी भी चुनाव में मतदान का समय समाप्त होने से 48 घंटे पहले प्रत्यक्ष चुनाव प्रचार को खत्म करा दिया जाता है. जिसके चलते नियमानुसार 2 दिसंबर को शाम 5.30 बजे तक चलनेवाली मतदान की प्रक्रिया के मद्देनजर 30 नवंबर की शाम 5.30 बजे चुनाव प्रचार का दौर खत्म होना अपेक्षित था. परंतु चूंकि इस बार नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरु होकर 22 नवंबर तक चली और 26 नवंबर को उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्हों वितरण हुआ. जिसके चलते सभी प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए बेहद कम समय मिल रहा था, इस बात के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रचार के समय में करीब 29 घंटों की समयावृद्धि दी और ऐन मतदान से एक दिन पहले तक 1 दिसंबर की रात 10.30 बजे तक सभी प्रत्याशियों को अपना चुनाव प्रचार करने की अनुमति दी गई. जिसके चलते इस अतिरिक्त समयावृद्धि का फायदा उठाते हुए सभी प्रत्याशियों ने आज सुबह से ही चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरु कर दी. जिसके चलते आज सभी निकाय क्षेत्रों में ‘विचार करो पक्का’, जीतेगा भाई जीतेगा ‘अबकी बार’ जैसे नारे गूंजते नजर आए. साथ ही लगभग सभी निकाय क्षेत्रों में नगराध्यक्ष एवं नगरसेवक पदों के प्रत्याशियों द्वारा जबरदस्त प्रचार रैलियां भी निकाली गई, ताकि मतदाताओं के बीच अपनी सशक्त दावेदारी को पहुंचाया जा सके. ऐसे में हर ओर देर शाम तक जबरदस्त चुनावी धामधूम वाला माहौल दिखाई दिया.
वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज रात 10 बजते ही सभी निकाय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का यह शोरगुल पूरी तरह से शांत हो जाएगा. जिसके बाद सभी निकायों में नगराध्यक्ष पदों के प्रत्याशियों सहित अलग-अलग वॉर्डों व प्रभागों में सदस्य पदों के प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए उन्हें अपने पक्ष में मतदान करने हेतु राजी करने का काम शुरु किया जाएगा. जिसके चलते चुनाव प्रचार का समय समाप्त होने के बावजूद बेहद चोरी-छीपे व शांत तरीके से रातभर चुनावी गहमा-गहमी चलती रहेगी और फिर कल सुबह 7.30 बजे से जिले के सभी निकाय क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया का दौर शुरु होगा, जो कल शाम 5.30 बजे तक चलेगा. इसके उपरांत परसों 3 दिसंबर को सभी निकाय क्षेत्रों में मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में कहा जा सकता है कि, निकाय चुनाव का असली काउंटडाउन अब शुरु हो चुका है. जिसे लेकर चुनावी मैदान में रहनेवाले प्रत्याशियों सहित आम मतदाताओं में भी जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है.
* अब 12 में से 11 निकायों में ही चुनावी धामधूम
बता दें कि, अब अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद के अलावा अन्य 11 निकायों में तय टाइम टेबल के अनुसार चुनाव होने जा रहा है. जिसके तहत अचलपुर नगर परिषद में सदस्य पद हेतु सर्वाधिक 237 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जबकि वरुड में नगराध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 9 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है. वहीं चिखलदरा नगर परिषद में एक प्रत्याशी का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. जहां पर सदस्य पदों हेतु 40 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है और नगराध्यक्ष पदों के लिए तिकोना संघर्ष है. जबकि धामणगांव रेलवे नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद सहित 20 में से 19 सीटों पर केवल 2-2 दावेदार रहने के चलते आमने-सामने की टक्कर और सीधी भिडंत वाले कडे मुकाबले की स्थिति है. ऐसे में हर ओर जमकर चुनावी धामधूम दिखाई दे रही है.
बता दें कि, अंजनगांव सुर्जी में निकाय चुनाव को अदालती आदेश के बाद स्थगित कर दिए जाने के उपरांत अब जिले के 141 प्रभागों में सदस्य पदों के लिए 1082 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. वहीं 11 निकायों में नगराध्यक्ष पदों के लिए 64 प्रत्याशियों की दावेदारी है. जिनका राजनीतिक भविष्य कल 2 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे शाम 6 बजे तक 11 निकाय क्षेत्रों के 3 लाख 12 हजार 436 मतदाताओं द्वारा मतदान के जरिए तय किया जाएगा. जिनके द्वारा दिए गए जनादेश की घोषणा परसों 3 दिसंबर को मतगणना के बाद होगी.
* प्रशासन व निर्वाचन विभाग की तैयारियां पहुंची अंतिम चरण में
– मतदान साहित्य सहित मतदान केंदों पर पहुंचे निर्वाचन पथक
कल 2 दिसंबर को होने जा रहे निकाय चुनाव के मतदान हेतु जिला प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग द्वारा अपनी तमाम तैयारियों को मुक्कमल कर लिया गया है. जिसके तहत सभी निकाय क्षेत्रों में मतदान केंद्रों को तैयार करने के साथ-साथ आज सुबह से ही मतदान पथकों को मतदान साहित्य के साथ उनकी नियुक्ति वाले मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया और लगभग सभी मतदान पथकों ने अपनी-अपनी नियुक्ति वाले मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने कामों की जिम्मेदारी को संभाल लिया है. जिसके तहत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानि बैलेट यूनिट (बीयू) व कंट्रोल यूनिट (सीयू) को तैयार करते हुए मतदान केंद्रों पर अन्य सभी आवश्यक सेवा व सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त कर लिया गया है. ताकि कल 2 दिसंबर को मतदान की प्रक्रिया सुचारु एवं निविघ्न तरीके से पूरी हो सके.
ज्ञात रहे कि, निकाय चुनाव हेतु जिले के 131 प्रभागों में 366 मतदान केंद्र तय किए गए है तथा सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र अध्यक्ष सहित मतदान कक्ष अधिकारी व दो सहायक कर्मचारियों की नियुक्तियां की गई है. खास बात यह है कि, अब अंजनगांव सुर्जी निकाय क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों के अलावा अन्य सभी निकायों के मतदान केंद्रों को सामान्य माना गया है. जिसमें से अचलपुर नप क्षेत्र के 29 मतदान केंद्रों को संवेदनशील मतदान केंद्र के तौर पर चिन्हित किया गया है. इन सभी मतदान केंद्रों पर मतदान पथकों द्वारा ईवीएम मशीनों का पुनर्रपरिक्षण करते हुए उन्हें दुबारा सीलबंद कर दिया गया है. साथ ही सभी बूथों में मतदान सामग्री पहुंचाते हुए मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा दलों की तैनाती कर दी गई है. जिनके द्वारा सभी मतदान केंद्रों की कडी निगरानी की जा रही है.
* चुनाव शांति से निपटाने पुलिस का कडा बंदोबस्त
जिले के 11 निकाय क्षेत्रों में कल 2 दिसंबर को होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सुरक्षित वातावरण में पूरा कराने के लिए ग्रामीण पुलिस द्वारा कडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. जिसके तहत चुनावी प्रक्रिया में रहनेवाले निकाय क्षेत्रों में 6 अतिरिक्त उपविभागीय पुलिस अधिकारी, 117 पीआई व पीएसआई, 1434 पुलिस कर्मचारी, 1 क्यूआरटी पथक, 1 एसआरपीएफ कंपनी, 2 एसआरपीएफ प्लाटून, 27 एसएसटी, 22 एफएसटी, 16 वीएसटी व 20 सेक्टर पेट्रोलिंग यूनिट सहित 900 होमागार्ड की तैनाती की गई है.
* जिले के 11 निकायों में…
– नगराध्यक्ष प्रत्याशी – 62
– सदस्य पद प्रत्याशी – 1082
– कुल प्रभाग संख्या – 141
-कुल मतदान केंद्र – 366
– कुल मतदाता संख्या – 3,12,436
* मोर्शी, वरुड व शें. घाट के निर्वाचन निरीक्षक बदले
निकाय चुनाव से ऐन पहले जिले के मोर्शी, वरुड, शें. घाट नगर परिषदों के निर्वाचन निरीक्षक को बदल दिया गया है. पहले यह जिम्मेदारी बुलढाणा के भूमि अभिलेख अधीक्षक नरेंद्र झामरे को दी गई थी. जिसमें फेरबदल करते हुए अब यह जिम्मेदारी अकोला के कृषि अधीक्षक शंकर किरवे को सौंपी गई है. यह बदलाव संभागीय आयुक्त की मान्यता से नगर पालिका प्रशासन के सहआयुक्त द्वारा किया गया है, ताकि चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शक तरीके से किया जा सके. जिसके तहत स्थानीय अधिकारियों की बजाए बाहरी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्वाचन निरीक्षक के तौर पर जिम्मा सौंपा गया है.
* कहां कितने दावेदार
निकाय अध्यक्ष पद सदस्य पद
चांदुर बाजार 5 92
दर्यापुर 7 121
चांदुर रेलवे 5 91
धामणगांव रेलवे 2 42
वरुड 9 110
अचलपुर 7 237
शें. घाट 6 78
मोर्शी 6 128
नांदगांव खंडे. 6 73
धारणी 8 64





