नगर परिषद, पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान

दोपहर तक 68 प्रतिशत वोटिंग

* धारणी से लेकर नांदगांव तक सुचारु रहा मतदान
* छिटपुट छोड कहीं से अप्रिय घटना के समाचार नहीं
* 1112 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद
* जनादेश रहेगा 19 दिनों तक कडे पहरे में, प्रत्याशियों का लंबा इंतजार
अमरावती/दि.2 – नगर परिषद और नगर पंचायतों के आम चुनाव हेतु 2-4 सीटें छोडकर आज कराए गए मतदान के मोटे तौर पर शांतिपूर्ण रहने का समाचार है. दोपहर 3.30 बजे तक जिले की 9 पालिका एवं 2 पंचायतों में कुल 49.80 प्रतिशत वोटिंग हो चुका था. स्वाभाविक रुप से कम वोटर्स रहने के कारण सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत हील स्टेशन चिखलदरा के रहने का समाचार मिला था. वहां 73.79 इसके बाद शेंदुरजनाघाट 57.76 और धारणी 55.26 प्रतिशत के साथ अच्छी वोटिंग की खबरे मिल रही थी. वोटिंग के रुझान से शाम को मिले ताजा अपडेट में 68-70 प्रतिशत कुल मतदान की संभावना जताई गई.
* चाक-चौबंद व्यवस्था
बता दें कि, जिले में मोटे तौर पर 3 लाख 12 हजार वोटर्स के लिए कुल 366 बूथ बनाए गए थे. उसमें कुछ प्रमाण में खास महिला बूथ पिंक कलर में रखे गए. वहां पुलिस और सुरक्षा बलों का कडा इंतजाम सबेरे 7 बजे से मुस्तैद कर दिया गया था. जिससे समाचार लिखे जाने तक कहीं किसी बडी अप्रिय घटना की खबर नहीं थी. बता दें कि, जिले में धारणी, नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत तथा अचलपुर, दर्यापुर, चांदुर रेलवे, चांदुर बाजार, धामणगांव रेलवे, वरुड, मोर्शी, शेंदुरजनाघाट और चिखलदरा में नगराध्यक्ष और नगरसेवक पदों के चयन हेतु आज मतदान लिया गया.
* सर्वत्र शांतिपूर्ण मतदान
जिलाधिकारी कार्यालय के नोडल अधिकारी ने दोपहर 3.30 बजे तक वोटिंग के ताजा आंकडे जारी करते हुए दावा किया कि, समस्त भागो में शांतिपूर्ण वोटिंग चल रहा है. कहीं से अप्रिय समाचार नहीं है.
फोटो-चांदुर बाजार नाम से मेल पर
* चांदुर बाजार में ईवीएम खराब
चांदुर बाजार की होलीफेथ इंग्लिश स्कूल के कक्ष क्र. 1 में दोपहर 4.15 बजे ईवीएम खराब हो जाने का समाचार हमारे संवाददाता माजीद इकबाल ने दिया और बताया कि, बूथ के बाहर कतारे लग गई थी. ईवीएम बदलने की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी कर रहे थे. इस दौरान मुख्याधिकारी गिता ठाकरे और तहसीलदार सोनल सूर्यवंशी ने प्रभाग क्रमांक 06 के मतदान केंद्र पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. समाचार लिखे जाने तक शाम 5 बजे मतदान शुरु हुआ.* अधिकारियों ने दी भेंट
मतदान केंद्रों को अधिकारियों ने भेंट देकर वहां की सुचारु मतदान का अवलोकन किया. जिलाधिकारी आशीष येरेकर सहित वरिष्ठ अधिकारी और खास तौर से नियुक्त चुनाव निरीक्षकों ने भी विभिन्न पालिका क्षेत्रों में जाकर प्रत्यक्ष मतदान का अवलोकन कर व्यवस्था पर संतोष जताया. दिव्यांगों के खातिर अनेक जगहों पर रैम्प की व्यवस्था करने के साथ वरिष्ठ वोटर्स को युवा अपने कंधों पर उठाकर लाने अथवा सहारा देकर वोटिंग करवाने के भी नजारे कई बूथों पर दिखाई दिए. बता दें कि, कुल 1576 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी आज के शांतिपूर्ण मतदान हेतु तैनात किए गए थे. सभी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे.
* सुरक्षा कडी, 62 तडीपार
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद ने बताया कि, शांतिपूर्ण मतदान के लिए सर्वत्र व्यापक बंदोबस्त रहने से सभी जगह सुचारु व्यवस्था रही. पुलिस अधीक्षक ने विशेष आदेश से 62 बदमाशों को एक दिन के वास्ते तडीपार किया था. आदेश का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया.

Back to top button