घरेलु विवाद में जहर गटका, पिता की मौत, पुत्र गंभीर

शिरखेड थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.4 -घरेलू विवाद बढने के कारण पिता-पुत्र ने जहर गटककर खुदकुशी करने का प्रयास किया. गंभीर अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उपचार के दौरान पिता की मृत्यु हो गई. बेटे की हालत चिंताजनक बताई जाती है. यह घटना शिरखेड थाना क्षेत्र के घोडगव्हाण गांव में बुधवार 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के दौरान घटित हुई. इस घटना से गांव में गांव में शोक व्याप्त है. मृतक का नाम विठ्ठल ज्योतिराम खंडारे (62) है. जबकि जख्मी का नाम विनोद विठ्ठलराव खंडारे है.
जानकारी के मुताबिक घायल विनोद को 2 बेटी और 1 बेटा है. विनोद और उसके पिता विठ्ठलराव दोनों के उपजीविका का आधार खेती ही थी. विनोद के बेटे और बेटियां बडे होने से वो पिछले कई महीने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. खेती से भी आमदनी कम हो रही थी. जिस कारण पिता-पुत्र में पिछले कई महीनों से अक्सर विवाद हो रहा था. बुधवार को दोपहर 12 बजे दोनों में फिर से पुराने घरेलू मामले में विवाद हुआ, लेकिन इस बार विवाद इतना बढा कि पहले पिता ने घर में रखा कीटकनाशक गटका. उसके तुरंत बाद बेटे ने भी वहीं जहर गटका. ग्रामवासियों ने तुरंत दोनों को जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती किया. इलाज के दौरान दोपहर 3 बजे विठ्ठलराव की मौत हो गई. विनोद की भी हालत गंभीर बताई जा रही हैं. घटना की जानकारी मिलते ही शिरखेड पुलिस ने तुरंत इर्विन पहुंचकर मृतक और घायल की पत्नी का बयान दर्ज किया. खबर लिखे जाने तक शिरखेड पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

Back to top button