शिंदे सेना प्रत्याशी आशिष ठाकरे ने अंतिम दौर के प्रचार में बनाई बढत
प्रभाग क्र. 5 से पार्षद पद हेतु शिंदे सेना प्रत्याशी है आशिष ठाकरे

* चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाली भव्य प्रचार रैली, जमकर मिला प्रतिसाद
अमरावती /दि.13 – स्थानीय प्रभाग क्रमांक-5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट की ड-सीट से मनपा चुनाव हेतु पार्षद पद के दावेदार रहनेवाले शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशी आशिष ठाकरे ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरे प्रभाग का दौरा करते हुए क्षेत्र के मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा और मतदाताओं की ओर से भी शिंदे सेना प्रत्याशी आशीष ठाकरे की दावेदारी को जबरदस्त समर्थन व प्रतिसाद मिलता दिखाई दिया. जिसके चलते माना जा रहा है कि, शिंदे सेना प्रत्याशी आशीष ठाकरे ने चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में जबरदस्त तरीके से बढत बना ली है. कट्टर शिवसैनिक के तौर पर परिचित आशिष ठाकरे विगत 25 वर्षों से सामाजिक जीवन में सक्रिय है और वे प्रभाग के विकास हेतु हमेशा ही प्रयासरत रहते है. जिसके चलते प्रभागवासियों ने ही उन्हें इस बार पार्षद पद का चुनाव लडने हेतु राजी किया.
शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा मनपा चुनाव हेतु पार्षद पद के लिए प्रत्याशी बनाए गए आशिष ठाकरे ने सड़क मरम्मत, गैस दरवृद्धि, गुटखा-पुड़िया बंदी, समाजिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली परंपराओं, भारनियमन, कपास जीन में तौल की गड़बड़ी, पाठ्यपुस्तकों की कमी, हेलमेट सक्ती, मनपा एवं जिला महिला अस्पताल में अधिकारियों की कमी जैसे विषयों पर उन्होंने आक्रामक आंदोलन किए. इसके साथ ही ईबीसी हॉस्टल, ओबीसी छात्रवृत्ति और समाज कल्याण विभाग की अनदेखी के खिलाफ भी सफल संघर्ष किया. उन्होंने ‘ज्ञानसागर’ उपक्रम के माध्यम से जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक साहित्य वितरित करने, गुणवंत विद्यार्थियों का सम्मान, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों पर आधारित मार्गदर्शन तथा कौशल विकास पर आधारित शिविर आयोजित करने की जानकारी दी. सामाजिक कार्यों में लाडकी बहिण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, ग्रीष्मकालीन जलपोई, जल पुनर्भरण, शिव जयंती शोभायात्रा, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती, दुर्गोत्सव, सार्वजनिक गणेशोत्सव के माध्यम से जनजागरण, वृद्धाश्रम में भोजनदान तथा मूकबधिर विद्यार्थियों को फल वितरण जैसे अनेक उपक्रम शामिल हैं.
अपने प्रभाग के विकास का रोडमैप प्रस्तुत करते हुए जारी वचननामा में प्रभाग की स्वच्छता के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से शिकायत निवारण, नागरिक सहभागिता वाली समितियों का गठन, अनुसूचित जाति-जमाती, महिला और विद्यार्थियों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ, महिला सशक्तिकरण हेतु बचत समूह और लघुउद्योग प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान तथा सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं की त्वरित समस्या निवारण का संकल्प व्यक्त किया गया है. साथ ही आशिष ठाकरे ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें जनसमर्थन मिला तो समाजकार्य को अधिकार का आधार मिलेगा और वे प्रभाग के सर्वांगीण विकास के लिए और अधिक मजबूती से कार्य करेंगे.
इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट में शामिल सभी रिहायशी इलाकों के मतदाताओं द्वारा शिंदे सेना प्रत्याशी आशिष ठाकरे की दावेदारी का जबरदस्त तरीके से समर्थन किया जा रहा है. जिसके चलते चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आशिष ठाकरे की प्रचार रैली में नागरिकों की स्वयंस्फूर्त उपस्थिति दिखाई दी.





