विभागीय आयुक्त कार्यालय पर ‘पटवारी एकता जिन्दाबाद’
फेस रिडिंग अॅप की सख्ती नहीं चलेगी

* पटवारी संघ का धरना
अमरावती/ दि. 19 – विदर्भ पटवारी संघ ने आज स्थानीय विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने विशाल धरना आंदोलन कर फेस रीडिंग अॅप बंधनकारक किए जाने का जोरदार विरोध किया. आंदोलन में सैकडों की संख्या में पटवारी सहभागी हुए. आज एक दिवसीय आंदोलन करने के बाद 26 जनवरी पश्चात इसी मांग पर विशाल मोर्चा ले जाने की भी घोषणा पटवारी संघ ने की. आंदोलनकारियों ने पटवारी एकता जिन्दाबाद के नारे इस समय बुलंद किए.
यह आंदोलन ग्राम राजस्व अधिकारी व मंडल अधिकारी की प्रलंबित और यवतमाल जिले में श्ाुरू की गई फेस रीडिंग अॅप की अनिवार्यता रद्द करने की मांगों को लेकर किया गया. जिला प्रशासन पर आरोप लगाया गया कि राजस्व अधिकारी और मंडल अधिकारी पर दबाव तंत्र का उपयोग किया जा रहा है. आंदोलन पिछले चरण में गत 14 जनवरी को समूचे विदर्भ में पटवारियों ने काली फीत लगाकर अपना विरोध दर्ज करवाया था. आज का आंदोलन बालकृष्ण गाडवे, संजय अनवाने, सुभाष जवंजाल, सौरभ वानखेडे के नेतृत्व में किया गया. सैकडों की तादाद में पटवारी धरना में सहभागी हुए.





