उपचार के दौरान 18 साल के मंथन की मौत
दुर्घटना के दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नागरिकों में मचा हडकंप

तिवसा/दि.21 – तिवसा शहर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित वणी फाटा के पास बोलोरो कार और दोपहिया वाहन के बीच हुई भीषण दुर्घटना में अंतत: एक निर्दोष युवक की जान चली गई. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए मंथन बबन देशमुख (18) का अमरावती स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. इस घटना से आक्रोशित परिजनों और नागरिकों ने दोषी वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर तिवसा पुलिस थाना पहुंचकर जोरदार विरोध दर्ज कराया. युवक की मृत्यु से वणी और तिवसा क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई हैं. यह दुर्घटना 17 जनवरी को दोपहर के समय हुई थी.
वणी फाटा के पास मंथन देशमुख दोपहिया वाहन से जा रहे थे, तभी नागपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो कार ने उनकी बाईक को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाईक चाला रहे श्रीकांत सुधीर देशमुख (35) की पैर में गंभीर चोट आई, जबकि मंथन देशमुख के सिर पर गहरी चोट लगी. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय नागरिकों ने दोनों घायलों को तिवrसा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. मंथन की हालत गंभीर होने के कारण अमरावती स्थित रिम्स अस्पताल में रेफर किया गया.इलाज के दौरान मंगलवार 20 जनवरी को उनकी मृत्यु हो गई. मंथन की मृत्यु के बाद वणी के नागरिक बडी संख्या में परिजनों के साथ तिवसा पुलिस थाने पहुंचे और बोलेरो चालक के खिलाफ कडी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की. ग्रामीणों ने यह भी स्पष्ट किया है कि आरोपी की गिरफ्तारी होने तक वे शव को अपने कब्जे में नहीं लेंगे. इस दौरान शव को एंबुलेंस द्बारा पुलिस थाने लाया गया था. इस घटनाक्रम के कारण कुछ समय के लिए तिवसा पुलिस स्टेशन परिसर में तनावपूर्ण माहौल बन गया. तहसील तथा वणी क्षेत्र के बडी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए थे. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से देशमुख परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा है और मंथन की असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्यक्त किया जा रहा हैं.





