कार नदी में गिरने से दो लोगों की मौत

दामाद की हत्या होने से अंत्येष्टि में शामिल होने गए ससुर की भी गई जान

गढचिरोली/दि.21 – नियति के कितने चक्र क्रूर होना चाहिए, इसका भयावह अनुभव अहेरीवासियों ने 20 जनवरी को हुआ. दो दिन पहले, हत्या किए गए अपने चचेरे भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के दौरान, आंखों में आंसू लिए लौट रहे परिजनों पर समय का साया मंडरा रहा था. अलापल्ली सिरोंचा राजमार्ग पर बोरी के पास दीना नदी के पुल से एक कार गिर गई. इस दुर्घटना में यादव के चचेरे भाई विट्ठलराव कोलपकवार (73, निवासी अष्टी, तहसील चामोर्शी) और सुनील मुरलीधर लपकवार (55, निवासी बोरी, तहसील अहेरी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
18 जनवरी की दोपहर से लापता रवींद्र तंगदपल्लीवार (49, निवासी अलापल्ली, तहसील अहेरी) का शव 19 जनवरी की सुबह सिरोंचा रोड पर कालीमाता मंदिर के पास मिला. अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से उनकी हत्या की थी. इस घटना से पहले ही सनसनी फैल चुकी थी, फिर भी उनके रिश्तेदार 20 तारीख को उनके अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठा हुए थे. आष्टी के प्रसिद्ध किराना व्यापारी यादव विट्ठलराव कोलपकवार (73) अपने ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे. उनके चचेरे भाई सुनील मुरलीधर कोलपकवार, जो पोस्टमास्टर थे, भी उनके साथ थे. अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग कार से लौट रहे थे (एमएच 33/ व्ही 8249). दोपहर करीब 1:30 बजे दीना नदी पर बने पुल से कार नदी में गिर गई.

* सुरक्षा अवरोधों की कमी के कारण, कार सीधे नदी में गिरी
दीना नदी पर बना यह पुल आजकल सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. पुल पर सुरक्षा बैरियर न होने के कारण चालक को इसका अंदाजा नहीं था. परिणामस्वरूप, कार अनियंत्रित होकर सीधे गहरी नदी में गिर गई. इस वजह से प्रशासनिक लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है. वहीं, इस पुल के बगल में एक नए ऊंचे पुल का निर्माण कार्य जारी है.

* तीन घायलों का इलाज चल रहा है
इस भयावह दुर्घटना में अभिजीत यादव कोलपकवार, अर्चना यादव कोलपकवार और पद्मा सत्यनारायण कोलपकवार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल चंद्रपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Back to top button