कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों का किया गया सत्कार

होटल प्राईम पार्क में शहर कांग्रेस कमिटी का आयोजन

* पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, बबलू शेखावत, विलास इंगोले समेत सभी स्थानीय वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित
अमरावती/दि.23 – अमरावती मनपा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से निर्वाचित 15 पार्षदों एवं पार्षदाओं का सम्मान समारोह गुरुवार 22 जनवरी की शाम 7:30 बजे होटल प्राइम पार्क, अमरावती में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का आयोजन अमरावती शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया था. समारोह की अध्यक्षता शहराध्यक्ष बबलु शेखावत ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार, पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल तथा प्रदेश सचिव हाजी नजीर खान बी.के. की प्रमुख उपस्थिति रही. डॉ. सुनील देशमुख ने धनबल और स्थापित व्यवस्था के विरुद्ध संघर्ष कर विजय प्राप्त करने वाले सभी पार्षदों का अभिनंदन किया तथा आने वाले समय में अमरावती शहर के विकास और नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया. शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया है और जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए सभी निर्वाचित पार्षदों को सभागृह में प्रभावी भूमिका निभानी चाहिए. पूर्व महापौर विलास इंगोले ने शहर से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर संघर्ष के लिए तत्पर रहने की अपील की, जबकि पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे ने प्रतिकूल परिस्थितियों में कांग्रेस के 15 पार्षदों एवं पार्षदाओं की विजय को पार्टी की मजबूती बताया. उन्होंने महिलाओं की बड़ी भागीदारी और सभी समाजों के प्रतिनिधित्व को कांग्रेस की उपलब्धि बताया.

* सभी एकजुट होकर करेंगे कार्य
इस सम्मान समारोह से कांग्रेस के निर्वाचित नगरसेवक एवं नगरसेविकाओं में उत्साह का संचार हुआ है और वे शहर के विकास व नागरिकों के हित में एकजुट होकर कार्य करेंगे, ऐसी अपेक्षा व्यक्त की गई.
– बबलू शेखावत,
शहराध्यक्ष, अमरावती शहर कांग्रेस कमिटी

Back to top button