सीपी राकेश ओला के हस्ते फहराया गया तिरंगा
पठान चौक पर 35 वर्षों की शानदार परंपरा

* पुलिस आयुक्त ने की आयोजन की तारीफ
* व्यापारियों और गणमान्यों का उत्साहपूर्ण सहभाग
अमरावती /दि.26 – पठान चौक पर राष्ट्रीय एकता मंच और पुलिस द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण की परंपरा आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कायम रही. सीपी राकेश ओला के हस्ते राष्ट्रध्वज फहराया गया. इस समय मंच पर तीनों डीसीपी गणेश शिंदे, श्यामराव घुगे, धुमाल, हाजी इरफान, सुरेश रतावा, वहीदभाई, सादिक कुरैशी, विनय ठाकरे, युसुफ मेमन, गामा पहलवान, हाजी हारुण आदि विराजमान थे.
अपने संबोधन में पुलिस आयुक्त ओला ने आयोजन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि, देशभक्ति के कार्यक्रम में पठान चौक के व्यापारियों, लोगों का सहभाग देखकर बडा अच्छा लग रहा है. समारोह में बहुत बडी तादाद में लोगों की उपस्थिति रही. जमकर तिरंगा लहराया गया. व्यापारी संगठन का योगदान देखते ही बना. पुलिस आयुक्त के रुप में राकेश ओला यहां पहली बार इस प्रकार के आयोजन में सहभागी हुए और प्रसन्न हो गए.





