चुनाव अवधि दौरान आचार संहित उल्लंघन की तीन हजार शिकायतें

कुछ फर्जी तो कुछ मामलों में अपराध दर्ज

* पुलिस कर रही है जांच
अमरावती/दि.26महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में शहर में आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए प्रशासन द्वारा कडे कदम उठाए गए थे. चुनाव अवधि के दौरान आचार संहिता उल्लंघन की कुल 2,920 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से कुछ मामलों में अपराध भी दर्ज किए गए हैं. जांच के दौरान 2.69 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई. वहीं, 20.79 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ तथा प्रचार सामग्री भी जब्त की गई. अवैध बैनर, होर्डिंग और उपहार वितरण से संबंधित शिकायतों की संख्या सबसे अधिक रही. इस संबंध में कुल 2,916 शिकायतें दर्ज हुईं. इनमें कुछ शिकायतें फर्जी थीं, लेकिन अधिकांश मामलों में कार्रवाई की गई है.
उल्लेखनीय है कि महानगर पालिका चुनाव के प्रचार काल से लेकर मतदान और मतगणना तक सभी चरणों में जिला पुलिस बल ने शहर में कडा बंदोबस्त तैनात किया था. सभी क्षेत्रों में प्रतिदिन पुलिस की विशेष निगरानी रही. पुलिस की रात्रि गश्त तथा सभी प्रमुख चौराहों और बस्तियों में लगातार निगरानी रखी गई, जिससे अनियमितताओं पर अंकुश लगा. इस दौरान कुछ मामलों में अपराध दर्ज किए गए हैं और जांच शुरु है.
* कुल 2,920 शिकायतें दर्ज
चुनाव अवधि के दौरान आचार संहिता उल्लंघन की कुल 2,920 शिकायतें दर्ज की गईं. इनमें से कुछ गंभीर मामलों में अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है.
* नकदी जब्त
उडनदस्ता टीमों की कार्रवाई में प्रभाग क्रमांक 9 में 2.59 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई. यह नकदी चुनाव को प्रभावित करने के लिए उपयोग की जाने वाली थी या नहीं, इसकी जांच जारी है.
* सात लाख रुपये की शराब जब्त
चुनाव अवधि के दौरान शराब बिक्री पर विशेष नजर रखी गई थी. अवैध मद्य भंडारण और परिवहन पर छापेमारी कर बडी मात्रा में जब्ती की गई. आचार संहिता के दौरान 18.64 लाख रुपये मूल्य की शराब सहित अन्य सामग्री जब्त की गई. आगे की कार्रवाई जारी है.
* भारी तनाव के बावजूद शांतिपूर्ण चुनाव
लगभग नौ वर्षों बाद हुए महानगरपालिका चुनाव में कई स्थानों पर समान रूप से मजबूत उम्मीदवार आमने-सामने थे. प्रतिष्ठा की लडाई के कारण कडी प्रतिस्पर्धा और तनाव बढ गया था. बावजूद इसके तनावपूर्ण माहौल में भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने में पुलिस सफल रही.
* अधिकारियों की रही सतर्क नजर
चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निर्भय वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए आचार संहिता को सख्ती से लागू किया गया. इसके लिए चुनाव अधिकारी और टीमें प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से नजर बनाए हुए थीं.
* होर्डिंग की शिकायतें सबसे अधिक
शहर में अवैध होर्डिंग लगाने की 640 तथा फ्लैग से संबंधित 2,276 शिकायतें दर्ज की गईं. बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग हटाकर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
* उपहार वितरण की भी शिकायतें
मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए उपहार बांटे जाने की शिकायतें भी प्रशासन के पास दर्ज हुईं. इन मामलों में जांच के बाद संबंधितों को नोटिस जारी किए गए.
* सबसे अधिक शिकायतें बैनरों की
चुनाव के दौरान बैनर और पोस्टर लगाने से संबंधित शिकायतें सबसे अधिक सामने आईं. सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से लगाए गए बैनरों को हटाया गया.

सभी सिस्टीम रही सक्रिय
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसके लिए संबंधित सभी सरकारी तंत्र सक्रिय थे. विशेष रूप से पुलिस और राज्य उत्पादन शुल्क विभाग सहित अन्य विभागों की कार्रवाइयों के कारण किसी भी प्रकार की अनुचित घटना नहीं घटी.
– राम लंके, उपजिलाधिकारी तथा नोडल अधिकारी

कुछ शिकायतें निकलीं फर्जी
आचार संहिता के तहत जांच के दौरान कुछ शिकायतें निराधार और फर्जी पाए जाने की पुष्टि हुई. ऐसी शिकायतों की प्रविष्टियां रद्द कर दी गई हैं. कुछ शिकायतों में जांच जारी है.

Back to top button