श्री गोरक्षण संस्था में एटीएम, दूध वितरण की आधुनिक सुविधा

अमरावती/दि.29 -श्री गोरक्षण संस्था द्वारा आधुनिक के कारण की ओर अपने कदम बढ़ाते हुए दूध वितरण हेतु एटीएम मशीन का विधिवत उद्घाटन एड. आ.बी.अटलजी के शुभ हस्ते किया गया.
विगत कुछ दिनों पहले ही दूध से रबड़ी, पेढे तथा खवा बनाने की भी आधुनिक मशीन भी गौरक्षण में इंस्टॉल की गई थी. इस अवसर पर संस्था के सचिव दीपक मंत्री, श्याम भैया, मनोहर मालपानी, अमरचंद मंत्री, डॉ वाघमारे, प्रवीन मुनीश्वर, देशमुख, तथा सभी कर्मचारी वृन्द और ग्राहक उपस्थित थे. आगे भी गौरक्षण मे आधुनिकी करण की और ध्यान दिया जाने की बात संस्था के पदाधिकारियों ने कही.