अमरावती

इस वर्ष 1850 करोड का फसल कर्ज वितरण

अब तक 13 हजार 84 किसानों को लाभ

अमरावती/दि.23 – खरीफ शुरु होने में अभी डेढ महीने का समय शेष है. फिर भी फसल कर्ज लेने के लिए किसानों की बैंकों में कतारे लगना शुरु हो गया है. इस वर्ष कुल 1850 करोड के फसल कर्ज वितरण का लक्ष्य रखा गया है. वर्ष 2022-23 के लिए 2.60 लाख किसानों को कुल 1850 करोड रुपए का कर्ज वितरण किया जाएगा. विगत वर्ष जितना लक्ष्य कर्ज वितरण का था, उसे इस वर्ष भी कायम रखा गया है. जानकारी अनुसार अब तक 13 हजार 84 किसानों ने फसल कर्ज का लाभ लिया है.
इस वर्ष बैंकों ने फसल कर्ज टारगेट जाहीर होने की प्रतिक्षा नहीं करते हुए अपने ग्राहकों को कर्ज वितरण शुरु किया. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 1 हजार 36 किसानों को 13.42 करोड, सेंट्रल बैंक ने 1 हजार 174 किसानों को 11.89 करोड, स्टेट बैंक ने 1 हजार 106 किसानों को 11.88 करोड, यूनियन बैंक द्बारा 162 किसानों को 2.01 करोड, एडीएफसी बैंक द्बारा 16 किसानों को 61 लाख व जिला बैंक द्बारा 9 हजार 590 किसानों को 98.97 करोड रुपए इतना फसल कर्ज बांटा है. विगत वर्ष अब तक का सर्वाधिक फसल कर्ज खरीफ हंगाम में लिया गया था. रबी में 40 प्रतिशत किसानों को फसल कर्ज का वितरण हुआ था. जिन किसानों ने समय पर कर्ज अदा किया है, उन्हें शून्य प्रतिशत ब्याज योजना का लाभ दिया गया. उन किसानों को इस वर्ष भी फसल कर्ज उपलब्ध कराया गया है. अब आगामी कुछ दिनों में सभी बैंकों पर किसानों की भीड उमडेगी.

Related Articles

Back to top button