अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अर्जुननगरवासी करेंगे मतदान का बहिष्कार

मनपा आयुक्त देवीदास पवार को सौंपा गया ज्ञापन

अमरावती/दि.28 – स्थानीय अर्जुननगर परिसर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक-6 से सटकर मनपा के मंजूर नक्शे के मुताबिक सर्विस रोड तैयार करने की मांग परिसरवासियों द्वारा विगत लंबे समय से की जा रही है. परंतु बावजूद इसके मनपा प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिसके चलते अब अर्जुननगर परिसरवासियों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस आशय का ज्ञापन अर्जुननगर परिसरवासियों ने मनपा आयुक्त देवीदास पवार को सौंपा है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, विगत एक वर्ष से अर्जुननगर परिसरवासियों से बार-बार महामार्ग से सटकर सर्विस रोड तैयार करने की मांग की जा रही है. जिसे तैयार नहीं किये जाने की वजह से रास्ते पर वाहनों की आवाजाही के लिए फिलहाल उपलब्ध मोड पर कई बार सडक हादसे घटित हो चुके है. इसके बावजूद भी मनपा प्रशासन द्वारा इस मसले को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही. जिससे त्रस्त होकर परिसरवासियों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान पर सामूहिक बहिष्कार डालने का निर्णय लिया है.
ज्ञापन सौंपते समय प्रशांत धर्माले, पीयूष मावले, शेषराव मावले, संजय ढोले, भालचंद्र मावले, नरेंद्र धर्माले, रमेश कालमेघ, लक्ष्मणराव मावले, नितिन हटवार, संतोषराव मालधुरे, रामकुमार मावले, मंजित मेंढे, ए. पी. बोेंडे, एस. ए. बोंडे, अल्का ढोरे, रोशन कडुकार, तेजस मुंडलकर, क्षितिज मकेश्वर, राम घेवारे, मंदा घेवारे, प्रकाश मावले, कुंदा मावले, मदन बोडखे, लक्ष्मण गुजर, रत्नमाला गुजर, श्याम देशमुख व रुपेश वर्‍हेकर आदि सहित अर्जुननगर परिसरवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button