अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेघे कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट में हुआ पदवी वितरण

342 विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक प्रदान की गई पदवी

* 16 विद्यार्थियों ने मेरीट सूची में बनाया स्थान
अमरावती/दि.28 – विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी द्वारा संचालित प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट (बडनेरा) में गत रोज पदवी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय के 342 छात्र-छात्राओं को गणमान्यों के हाथों समारोहपूर्वक पदवी प्रदान की गई. साथ ही संगाबा अमरावती विद्यापीठ की मेरीट सूची में स्थान बनाने वाले 16 मेधावी छात्र-छात्राओं का गणमान्यों के हाथों विशेष सत्कार किया गया.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश हरकुट के मार्गदर्शन में आयोजित इस पदवी प्रदान समारोह में बतौर प्रमुख अतिथि प्रयास सेवांकुर संस्था के डॉ. अविनाश सावजी, उपप्राचार्य प्रा. प्रवीण खांडवे, प्रा. कश्मिरा कासट व डॉ. रश्मी सोनार उपस्थित थे. इस समय प्रयास संस्था के अध्यक्ष अविनाश सावजी सहित सभी गणमान्यों ने पदवी प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी. साथ ही इस समय ओम कोंडे, कुश सराफ, सृष्टी खडसे, श्रृती ढाके, हर्षल तुपट, अभिषेक राजगुरे, जय इंगले, दिगंबर राठोड, योगेश सोनोने, नईम दार, शर्वरी गोले, आयुष भगत, सिमरन गुलालकरी, संपदा पिलावन, अंकित रंगारी व संकेत मोरे इन 16 मेरीट छात्र-छात्राओं का विशेष तौर पर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. सुप्रीया बेजलवार व प्रा. राधिका डहाने ने किया.
महाविद्यालय के सभी सफल छात्र-छात्राओं का विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराज सिंह चौधरी व कार्यकारी सदस्य प्रा. शंकरराव काले, नितिन हिवसे, प्रा. रागिनी देशमुख, प्रा. डॉ. वैशाली धांडे व प्रा. डॉ. पूनम चौधरी द्वारा अभिनंदन किया गया है.

Related Articles

Back to top button