अमरावतीमहाराष्ट्र

सरोज चौक में मंत्रोच्चार के साथ लघु रुद्राभिषेक

उत्साह से मनाया हनुमान जन्मोत्सव

* 28 को महाप्रसाद का आयोजन
अमरावती/दि.24– सरोज चौक स्थित संकटमोचन हनुमान प्राचीन मंदिर में सोमवार की देर रात से ही विविध पूजन की शुरुआत हो गई. रात 10 बजे से 11 पंडितो ने मंत्रोच्चार के साथ लघु रुद्राभिषेक से समारोह की शुरुआत की. देर रात तक सुंदरकांड तथा पठन के बाद तडके 6 बजे हनुमान जन्मोत्सव हुआ. पंचभोग मिठाई भक्तों में बांटी गई. हालांकि इस मंदिर में रोजाना दूर-दूर से दर्शन के लिए भक्त यहां पहुंचते है. बाजारपेठ के ठीक केंद्र में रहने से इस मंदिर में व्यापारी रोजाना नित्य आरती, पूजन करते है. इस मंदिर में रामनवमी से धार्मिक अनुष्ठान शुरु हो गए. हनुमान जन्मोत्सव निमित्त मंदिर को आकर्षक रोशनाई से सजाया गया था. रविवार 28 अप्रैल को मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव निमित्त महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है.

* खुल गए प्रसाद के भंडार
शहर के तमाम हनुमान मंदिरो में सोमवार की देर रात से ही हनुमान जयंती मनाने की शुरुआत हो गई थी. सुंदरकांड, रुद्राभिषेक, रामनाम स्त्रोत, हनुमान चालीसा का पठन रातभर जारी रहा. सुबह हनुमानजी को श्रृंगार कर जन्मोत्सव हुआ. जन्मोत्सव का मनमोहक दृश्य देखने तथा दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम मंदिर में उमड पडा था. जन्मोत्सव के पश्चात पंजिरी, बुंदी, बुंदी के लड्डू, पंचभोग मिठाई, फल, शरबत, मठ्ठा आदि के वितरण के साथ ही सुबह 10 बजे से भक्तों के लिए महाप्रसाद के भंडारे खुल गए थे. शहर के लगभग हर मंदिर में भक्तों को महाप्रसाद बांटा गया. महिलाएं, बच्चे तथा पुरुष सुबह से ही हनुमानजी के दर्शन करने के लिए पहुंच गए थे. दिनभर मंदिर में भक्तिगीत, हनुमान चालीसा पठन, महाआरती चलती रही.

Related Articles

Back to top button